Friday , January 10 2025
Breaking News

MP: लाड़ली बहना योजना में 21 से 23 वर्ष की आयु वाली बहनों को भी होगी पात्रता, 25 जुलाई से आवेदन

Madhya pradesh bhopal ladli bahna yojana sisters aged 21 to 23 will also be eligible under ladli bahna yojana application from july-25: digi desk/BHN/भोपाल/ लाड़ली बहना योजना में अब वह बेटियां भी सम्मिलित होंगी जिनकी आयु 21 वर्ष से लेकर 23 वर्ष है और जिनके पास ट्रैक्टर है। 25 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। यह घोषणा आज मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास पर्व के दौरान कही। उन्‍होंने कहा कि “25 जुलाई से लाड़ली बहना योजना में नई पात्र बहनों के आवेदन भरे जाएंगे। यह केवल पैसा देने की योजना नहीं है, ये बहनों का सम्मान बढ़ाने की योजना है। 25 जुलाई से 5 यात्राएं प्रारंभ होंगी, 5 अलग-अलग स्थानों से गांव की माटी, नदी का जल लेकर यात्रा सागर पहुंचेगी। 12 अगस्त को संत भगवान रविदास जी के मंदिर निर्माण का शिलान्यास होगा।

पढ़ें सीएम शिवराज के भाषण के मुख्‍य अंश

– वह पूछते थे 18 साल में क्या हुआ..? मैं बताता हूँ, 18 साल पहले गड्ढों में सड़क थी या सड़क में गड्ढा, पता ही नहीं लगता था। हमने 4 लाख 11 हजार किमी की शानदार सड़कें बना कर दीं। बिजली की सौगात हमने दी।

– हमने लगभग 45 लाख हेक्टेयर जमीन में सिंचाई की व्यवस्था की, बहनों को लाड़ली बहना का सम्मान दिया। मध्यप्रदेश तेजी से आगे बढ़ा है, उपलब्धियां तो अनेक हैं।

– प्रियंका जी को झूठ नहीं बोलना चाहिए, ये उनको शोभा नहीं देता। आप लोग गवाह हैं, सरकारी नौकरियों में 55 हजार भर्तियां हम इसी साल कर चुके हैं। अब भर्तियां होने पर भी कांग्रेस के मित्रों को तकलीफ हो रही है।

About rishi pandit

Check Also

महाकुंभ में गैर-हिंदुओं के प्रवेश को लेकर शंकराचार्य सदानंद सरस्वती महाराज ने बड़ा बयान दिया, ‘जो वंदे मातरम नहीं बोलते उन्हें…’

प्रयागराज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ में गैर-हिंदुओं के प्रवेश को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *