Monday , November 25 2024
Breaking News

Rewa: अमहिया हत्याकांड के आरोपी विशाल के घर पर चली जेसीबी

रीवा, भास्कर हिंदी न्यूज़/ गत दिनों शहर के अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत विशाल मिश्रा को अपने घर में बुलाकर सुमित सिंह परिहार सहित उसके अन्य नौ मित्रों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उक्त मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने न केवल चक्का जाम किया था बल्कि लगातार घर गिराने की बात कर रहे। उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के प्रतिवेदन पर कलेक्टर रीवा प्रतिभा पाल द्वारा आरोपित के घर को गिराने का आदेश दिया जा चुका था।

शुक्रवार की दोपहर तकरीबन 12 बजे पुलिस बल जेसीबी लेकर आरोपित के घर पहुंच गया। जहां पर आरोपित के घर के उस हिस्से को तोड़ दिया गया जो कि अब है। पहले तो आरोपी के परिजन घर तोड़ने का विरोध कर रहे थे बाद में जब पुलिस ने शक्ति दिखाई तो वह सहमत हो गए। बताते चलें कि अब तक उक्त मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी हो गई है जबकि अभी भी फरार बताए जा रहे हैं।

क्या था मामला

अमहिया थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अरविंद सिंह राठौर ने बताया कि 17 जुलाई की रात करीब 11.13 बजे सुमित सिंह परिहार के कहने पर 10 दोस्त एकत्र हुए। इसके बाद कुछ साथी छल पूर्वक विशाल मिश्रा पुत्र उपेन्द्र मिश्रा 20 वर्ष निवासी अमिलिकी थाना गोविन्दगढ़ हाल बिछिया को बुलाए। झांसा देकर मृतक को सुमित सिंह परिहार के अमहिया स्थित आवास पर ले गए। वहां नास्ता आदि किए।

पुरानी रंजिश को लेकर पहले मारपीट फिर पेट में सटाकर गोली मार दी

इसके बाद भरोसा जीत कर छत गए। पुरानी रंजिश को लेकर पहले मारपीट किए। फिर पेट में सटाकर गोली मार दी। पिस्टल की गोली धंसते ही युवक की हालत नाजुक हो गई। देखते ही देखते युवक ने दम तोड़ दिया। दावा है कि हत्या के बाद आरोपियों के करीबियों ने घर से खून को साफ किया। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। जिससे पुलिस आरोपियों को चिहिन्त न कर पाए।

ये आरोपी गिरफ्तार

पुलिस का कहना है कि प्रत्यक्ष सिंह पुत्र विनय सिंह 20 वर्ष निवासी पीटीएस रोड श्रेया पेट्रोल पंप के बगल में व्यंकट बटालियन, शरद मिश्रा पुत्र अनिल मिश्रा 21 वर्ष निवासी अग्रवाल नर्सिग होम के पीछे गली नंबर 3 खुटेही थाना विश्वविद्यालय, निखिल सिंह पुत्र भूपेन्द्र सिंह 21 वर्ष निवासी बरेही थाना रामपुर कर्चुलियान हाल कोष्टा सहित एक अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है।

About rishi pandit

Check Also

होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस के डायरेक्टर मनीष तिवारी की देर रात सड़क हादसे में मौत

इंदौर होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस के डायरेक्टर (फूड एंड बेवरेजेस) मनीष तिवारी की देर रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *