Saturday , December 28 2024
Breaking News

Ujjain: महाकाल सवारी के दौरान भक्तों पर थूकने वाले युवक को जेल भेजा, 2 नाबालिगों को बाल संरक्षण गृह भेजा

Madhya pradesh ujjain man who spit on devotees during mahakal ride in ujjain sent to jail two minors sent to child protection home: digi desk/BHN/उज्जैन/ सावन के दूसरे साेमवार पर निकली बाबा महाकाल की सवारी में शामिल भक्तों पर छत पर खड़े एक युवक व दो नाबालिगों ने थूका था। वीडियो बहुप्रसारित होने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था। मंगलवार को कोर्ट ने युवक काे जेल भेजने के आदेश जारी कर दिए। वहीं नाबालिगों को बाल संरक्षणगृह भेजा गया है। आरोपितों के मकानों के कागजात खंगाले जा रहे हैं। अवैध निर्माण मिलने पर इन्हें तोड़ा जायेगा।

बता दें कि सावन के दूसरे सोमवार पर बाबा महाकाल की सवारी निकाल रही थी। सवारी शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए साढ़े छह बजे टंकी चौक पहुंची थी। यहां बहुमंजिला भवन पर युवक व दो नाबालिग खड़े हुए थे। सवारी के गुजरने के दौरान तीनों ने नीचे खड़े भक्तों पर थूका था।

नीचे खड़े कुछ युवकों ने इस करतूत का मोबाइल से वीडियो बना लिया था। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो बहुप्रसारित हो गया। जिसके बाद पुलिस ने इस आरोपी सहित दो नाबालिगों को रात में ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने सावन लोट निवासी भेरूगढ़ नाका चौराहा की शिकायत पर तीनों आरोपितों के खिलाफ धारा 295 ए , 153 ए , 505 , 296 के तहत केस दर्ज किया था।

भारी सुरक्षा के साथ किया कोर्ट में पेश

मंगलवार को पुलिस ने आराेपित युवक अदनान सहित तीनों को भारी पुलिस बल के साथ कोर्ट ले जाया गया था। जहां से उसे जेल भेजने के आदेश जारी कर दिए गए। वहीं दोनों नाबालिगों को बाल न्यायालय पेश किया गया था। जहां से दोनों को बाल संरक्षणगृह भेजने के आदेश जारी किए गए हैं।

मकानों पर चल सकता है बुलडोजर

टीआइ राजवीरसिंह का कहना है कि जिस मकान की छत पर खड़े होकर आरोपितों ने भक्तों पर थूका था उसका मालिक बाहर रहता है। युवक पड़ोस में रहता है। वह छत पर कूदकर आ गया था। वहीं नाबालिग भी समीप ही रहते हैं। तीनों आरोपिताें के मकानों के कागजात खंगाले जा रहे हैं। अवैध मिलने पर मकानों पर बुलडोजर चल सकता है।

About rishi pandit

Check Also

गरिमा में प्रथम अवसर में ही उत्तीर्ण की आईसीए आई की परीक्षा

मंडला कल दिनांक 26 दिसंबर 2024 आईसीए आई के द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में जिले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *