Friday , November 15 2024
Breaking News

Weather Alert: अगले 4-5 दिनों तक इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

National weather alert torrential rains will occur in these states for the next three days as imd issued alert: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ देश भर में मानसूनी बादल छाये हुए हैं और कई इलाकों में जमकर बारिश हो रही है। IMD ने अगले चार-पांच दिनों में कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। अगले पांच दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश में व्यापक बारिश के साथ अलग-अलग स्थानों पर बाढ़ आने की आशंका है। खास तौर पर अगले दो दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश होगी। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भी इसी तरह का मौसम रहेगा। जबकि पश्चिम उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में अगले चार दिनों के दौरान अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम कार्यालय ने अगले छह दिनों के दौरान भारत के कई हिस्सों में मध्यम बाढ़ के खतरे की भविष्यवाणी की है।

कई राज्यों में बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में 17 से 19 जुलाई के बीच बारिश होगी। वहीं अगले 24 घंटों के दौरान झारखंड और ओडिशा में भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने 8 जिलों के लिए ऑरेंज और 11-12 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। कोंकण, गोवा तथा मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों में भी 18 से 20 जुलाई के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। गुजरात में भी 19-20 जुलाई को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है।

पूर्वी और दक्षिणी भारत

असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 17 जुलाई को इसी तरह की मौसम स्थिति देखने को मिलेगी। इसके अलावा आगामी 24 घंटों में ओडिशा में भारी बारिश होने की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान मौसम की ऐसी ही स्थिति देखने को मिलेगी। इसके अलावा 17 से 20 जुलाई के दौरान तेलंगाना में, जबकि 18 से 20 जुलाई के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और केरल में बारिश होगी।

About rishi pandit

Check Also

मल्हारगंज में आरोपित छात्रा को नाराज दोस्त से मिलाने के बहाने रूम पर ले गए और स्कार्फ से बांधकर किया दुष्कर्म

इंदौर मल्हारगंज में स्कूली छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *