Sunday , September 22 2024
Breaking News

Corona : देश में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा 99 लाख 32 हजार के पार पहुंचा

Corona:digi desk/BHN/ पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के कुल 26,382 नए मामले आए हैं, 33,813 मरीज ठीक हुए हैं और 387 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा 99.32 लाख और ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा 94.56 लाख हो गया है। अब तक 1,44,096 मरीजों की इस महामारी से जान भी जा चुकी है।देर रात समाचार एजेंसियों से मिले आंकड़ों के मुताबिक केरल में 6,185 नए मामले मिले हैं और 27 लोगों की मौत हो गई है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान देश के किसी भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में सामने आए नए मामलों की यह सबसे बड़ी संख्या है। इसके साथ ही केरल में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 6.83 लाख और मृतकों का आंकड़ा 2,707 पर पहुंच गया है। तमिलनाडु में 1,181 नए मामलों के साथ कुल संक्रमित 8.02 लाख हो गए हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है और उपचाराधीन मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या 3,32,002 पर आ गई है। संक्रमण के कुल मामलों का यह 3.34 प्रतिशत है। पिछले 17 दिनों से रोजाना 40 हजार से कम मामले भी सामने आ रहे हैं। केरल के बाद महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 4,304 नए केस मिले हैं। 95 और मरीजों की मौत भी हुई है।

इसके साथ ही राज्य में अब तक 18.80 लाख संक्रमित मिल चुके हैं और 48,434 मरीजों की जान भी इस महामारी के चलते जा चुकी है। देश की राजधानी दिल्ली में 1,547 नए संक्रमित सामने आए हैं और 32 और मरीजों की मौत हुई है। इसी तरह गुजरात में 1,160 नए मामले मिले हैं और 10 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली कुल संक्रमितों की संख्या 6.11 लाख और मृतकों की संख्या 10,147 हो गई है। गुजरात में संक्रमितों का आंकड़ा 2.31 लाख और मृतकों का आंकड़ा 4,203 पर पहुंच गया है।

About rishi pandit

Check Also

अमेरिका दौरे से ठीक पहले आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी धमकी

नई दिल्ली खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *