Sunday , September 22 2024
Breaking News

Pulses Price: दलहन के भाव में सुधार के संकेत, बाजार में ये है दालों का भाव

Pulses Price:indore/BHN/ । दलहन के भाव में सुधार के संकेत हैं। कमजोर मांग के बावजूद रुझान पलट गया है। इस हफ्ते अब तक निचले स्तर से चने के भाव में 100-150 रुपये की तेजी आई है। अन्य दलहन के भाव भी थोड़े-बहुत बढ़े हैं। दाल मिलरों के मुताबिक मांग का सपोर्ट मिलता तो भाव में ज्यादा तेजी देखी जा सकती थी। अब शादियों का सीजन भी खत्म हो गया है। दरअसल 10 दिसंबर को सरकारी एजेंसी नैफेड ने फैसला किया था कि वह 5,100 रुपये से कम भाव पर चना नहीं बेचेगी, जो मौजूदा बाजार भाव से ज्यादा है। तभी से चने के साथ-साथ अन्य दलहन के भाव का रुझान भी पलट गया।

नई फसल का चना फरवरी के दूसरे हफ्ते से बाजार में आने की संभावना है। इस बीच आयात भी बंद हो गया है। इस बीच तुअर की नई फसल उतरने लगी है, जिसके चलते इसके भाव कुछ दबाव में आए हैं। बुधवार को चने में 75 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आई। तुअर के भाव कुछ दबाव में रहे, लेकिन अन्य दलहन करीब-करीब स्थिर रहे। दिसंबर के आखिर तक चने के भाव में 50-100 रुपये प्रति क्विंटल की और तेजी आने की संभावना जताई जा रही है।

इंदौर में चना 4875-4900 रुपये और मसूर 5000 रुपये प्रति क्विंटल बिका। इसके अलावा उड़द बेस्ट बोल्ड 7000-7400, मीडियम 6000-6500, मूंग बेस्ट 7200-7600, एवरेज 6000-6500, तुअर महाराष्ट्र सफेद 5500-5600, कर्नाटक नई लाल 5800-6000 और निमाड़ी नई 5000-5500 रुपये प्रति क्विंटल।

About rishi pandit

Check Also

NPS Vatasalya 18 साल तक करें सालाना 10,000 रुपये जमा, मिलेंगे 11 करोड़… कमाल की ये सरकारी योजना!

 नई दिल्‍ली वित्त मंत्री निर्मलासीतारण ने जुलाई 2024 के बजट के दौरान एक नई स्‍कीम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *