Monday , December 23 2024
Breaking News

MP: सांसद प्रतिनिधि पर FIR से खफा केंद्रीय मंत्री पटेल ने लौटाई दमोह पुलिस की सुरक्षा, गृह मंत्री ने कहा होगी CID जांच

Damoh union minister prahlad patel angry with the registration of a case against the mp representative will not take the services of damoh police: digi desk/BHN/दमोह/राशन दुकान के सेल्समैन की आत्महत्या मामले में कई लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। इसी में सांसद प्रतिनिधि यशपाल ठाकुर पर दर्ज किए गए मामले से खफा केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने दमोह पुलिस की सेवाएं लेने से इंकार कर दिया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं। दरअसल केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के बंगले पर गुरुवार सुबह धर्मपुरा वार्ड के लोग पहुंचे थे उन्होंने केंद्रीय मंत्री के समक्ष सांसद प्रतिनिधि यशपाल ठाकुर पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज किए जाने का विरोध जताया था। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री ने पुलिस एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल की गई कार्रवाई का विरोध जताया है। वहीं इस मामले की जानकारी मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा तक पहुंची तो उन्होंने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और मामले की सीआइडी जांच के आदेश देते हुए जिम्मेदारों पर कार्रवाई की बात कही है।

बता दें कि करीब 5 दिन पूर्व बजरिया वार्ड 3 निवासी राशन दुकान के सेल्समैन विक्की उर्फ विक्रम रोहित के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी और दो पेज का सुसाइड नोट भी मिला था। जिसमे दमोह नगर पालिका के सांसद प्रतिनिधि यशपाल ठाकुर, भाजपा नेता मोंटी रैकवार, नर्मदा सूर्यवंशी एवं नरेंद्र परिहार पर प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया था। मृतक के परिजनों ने अस्पताल चौराहे पर प्रदर्शन किया था और पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

इस घटना के बाद रैकवार समाज के लोगों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर मोंटी रैकवार को निर्दोष बताते हुए इस प्रकरण में से उसका नाम हटाने की मांग की थी। जबकि पुलिस ने उक्त सभी लोगों के विरुद्ध मामला जांच में लिया था तथा प्रकरण दर्ज किया था। जब इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को लगी तो उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मामले की गंभीरता से जांच कराए जाने के आदेश दिए थे। साथ ही मृतक एवं उसके परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रकट की थी। बावजूद इसके पुलिस ने इस प्रकरण में सांसद प्रतिनिधि का नाम बतौर आरोपी के रूप में दर्ज कर लिया। जिसके बाद गुरुवार को केंद्रीय मंत्री ने दमोह पुलिस के सेवाएं लेने से मना कर दिया।

यशपाल ठाकुर मेरे प्रतिनिधि हैं

मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा की यशपाल ठाकुर मेरे प्रतिनिधि हैं। सम्मानित जनप्रतिनिधि हैं, लेकिन पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच नहीं की। इस कार्यप्रणाली के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक और दमोह पुलिस से मैं असंतुष्ट हूं। मैंने पहले भी कहा था की मृतक एवं उसके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। इस मामले की गहराई से जांच की जाए सुसाइड नोट की हैंडराईटिंग एक्सपर्ट से जांच कराई जाए, लेकिन जो लोग इस तरह के झूठे मुकदमे दर्ज करा कर अपने मंसूबे में सफल होना चाहते हैं। वह कान खोल कर सुन ले कि उनके मंसूबे पूरे नहीं होंगे।

दमोह पुलिस ने जो किया है मैं उस कार्रवाई के खिलाफ

दमोह पुलिस ने जो किया है मैं उस कार्रवाई के खिलाफ, पुलिस अधीक्षक के खिलाफ हूं। यह जल्दबाजी में किया गया फैसला है। यशपाल मेरे कार्यकर्ता है, जिम्मेदार जनप्रतिनिधि है। मैं हर कीमत पर उनके साथ हूं। उसमें बाकी लोग भी हैं जिनके नाम लिखे हुए हैं, उसमें मेरा भी नाम है फिर तो मेरे खिलाफ भी मुकदमा दर्ज होना चाहिए। मैंने कहा था इसकी बारीकी से जांच होना चाहिए। मैं दमोह पुलिस की कोई भी सेवा नहीं लूंगा। मेरे निजी सुरक्षा गार्ड के अलावा दमोह पुलिस के किसी भी कर्मचारी की मैं सेवा नहीं लूंगा।

प्रह्लाद पटेल हमारे सम्माननीय नेता हैः नरोत्तम मिश्रा

दमोह में हुए राशन दुकान के सेल्समेन की आत्महत्या मामले में सांसद प्रतिनिधि और भाजपा नेताओं पर मामला दर्ज होने पर दमोह सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल के तीखे तेवर पर प्रदेश भाजपा ने मामले की जांच का निर्णय लिया है। इस मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रहलाद पटेल हमारे पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और हमारे सम्माननीय हैं। इस बात की जानकारी जैसे ही संज्ञान में आई है हमने प्रकरण को सीआइडी भोपाल में ट्रांसफर करने के आदेश दिए हैं और इसका आदेश हो भी गया है। इस मामले में जांच होगी और जिसकी गलती होगी और जो जिम्मेदार होगा वह बख्सा नहीं जाएगा और उनकी भावनाओं का सम्मान करना हमारी पूरी जिम्मेदारी है।

About rishi pandit

Check Also

महज एक दिन में अंधे हत्याकाण्ड का हुआ खुलासा, बर्खास्त पुलिस कर्मी का हत्यारा कुठला पुलिस की गिरफ्त में, आपसी विवाद बना हत्या का कारण

कटनी  गुरुवार शुक्रवार की दरिया में रात कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जटवारा में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *