Monday , April 29 2024
Breaking News

Satna: जनसुनवाई में 125 आवेदकों के प्रकरणों की हुई सुनवाई


   सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जन सुनवाई में अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह एवं डिप्टी कलेक्टर गोविन्द सोनी ने जिले के विभिन्न अंचलो से अपनी समस्याओं का आवेदन लेकर आये 125 आवेदकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के संबंध मे अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। जनसुनवाई में विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
     जन सुनवाई में जवाहर नगर वार्ड नं. 28 निवासी सुनीता साकेत ने अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह को आवेदन देकर सुनीता ने बताया कि मेरी पुत्री अंकिता साकेत उम्र 15 वर्ष और अंशिका साकेत उम्र 13 वर्ष के आधारकार्ड का नम्बर एक समान है जिससे पुत्रियों की पढ़ाई-लिखाई और अन्य कार्यों में बाधा आ रही है। अपर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। इसी प्रकार कोठी तहसील अन्तर्गत कठबरिया गांव की उर्मिला मिश्रा ने बताया कि ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा गांव में पेयजल व्यवस्था के लिए शासकीय भूमि में बोर कराकर हैण्डपम्प लगाया गया था। जिससे गांव के लोग पानी भरते थे। लेकिन गांव के दबंग बृजमोहन प्रसाद मिश्रा एवं मनोज मिश्रा द्वारा बोर में जेडपम्प लगवाकर निजी उपयोग किया जा रहा है। जिसे निजी कब्जे से हटवाकर सार्वजनिक उपयोग हेतु उपलब्ध कराये। इसी प्रकार बिरसिंहपुर तहसील अन्तर्गत करौंदी कला निवासी रामभगवान लोधी ने बताया कि गांव में लगभग 20 साल पुराना हैण्डपम्प सत्यनारायण मिश्रा द्वारा रात में खोदकर हटा दिया गया है। इसी हैण्डपम्प से गांव के सभी लोग पानी भरते थे। अपर कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जन सुनवाई में उपस्थित पीएचई विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
     जनसुनवाई में जमीन का सीमांकन कराने, अनुकंपा नियुक्ति, गरीबी रेखा में नाम जोड़ने, गरीबी रेखा से नाम काटने, खाद्यान पात्रता पर्ची, दाखिल-खारिज कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना, अवैध कब्जा हटाने, राशन कार्ड बनाने, विद्युत समस्या, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, जमीन का कब्जा दिलाने, चिकित्सा सहायता, रोजगार दिलाने, भरण-पोषण और संबल योजना के लाभ संबंधी आवेदन लेकर आवेदक जनसुनवाई में पहुंचे। अपर कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर ने आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर समस्याओं के त्वरित निराकरण करने के संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।

क्विज प्रतियोगिता हेतु प्रभारी अधिकारी एवं समन्वयक नियुक्त

म.प्र. टूरिज्म बोर्ड भोपाल द्वारा आयोजित पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2023 के आयोजन हेतु कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा द्वारा मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाड़े को डीएटीसीसी क्विज प्रभारी अधिकारी एवं आईटीसेल समन्वयक जयनारायण पाण्डेय को क्विज मास्टर नियुक्त किया गया है।

About rishi pandit

Check Also

Umaria: बाघों के गढ़ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कल से ग्रीष्मकालीन गिद्धों की गणना, तीन दिन चलेगी

उमरिया, भास्कर हिंदी न्यूज़/ बाघों के लिए प्रसिद्ध बांधव टाइगर रिजर्व में कल से गिद्धों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *