Monday , April 21 2025
Breaking News

Damoh :कंटेनर चालक को आई झपकी, यात्री बस से भिड़ंत में 3 की मौत

Madhya pradesh damoh passenger bus collided with container on jabalpur damoh sagar route: digi desk/BHN/दमोह/  जबलपुर-दमोह-सागर मार्ग पर झलौन के पास मंगलवार की सुबह 6,30 बजे भीषण हादसा हो गया है। यात्री बस और कंटेनर के बीच भि‍ड़ंत में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि आधा दर्जन यात्री घायल हो गए हैं। स्‍थानीय लोगों की मदद से घायल लोगों को निकाला गया। बस सागर से जबलपुर जा रही थी।

बस और कंटेंनर के चालाक क्षतिग्रस्त वाहनों में फंसे

सागर से जबलपुर के बीच चलने वाले बरकोटी बस झलौन से तेंदूखेड़ा की ओर से आ रही थी। दूसरी ओर से जा रहे कंटेनर के चालक को नींद का झौंका आया और ये हादसा हो गया। घटना में बस और कंटेंनर के चालाक क्षतिग्रस्त वाहनों में घंटों फंसे रहे जिनको पुलिस और ग्रामीणों की मदद से निकला गया। तीन मृतक में बस का चालक प्रेससिंह परिचालक प्रताप सिंह और एक सवार महिला की मौत हो चुकी हैं, जबकि कंटेंनर के चालक को जबलपुर रिफर किया गया है।

About rishi pandit

Check Also

आश्रम के सचिव को 26 दिन डिजिटल अरेस्ट रख 2.52 करोड़ ठगे, MP की सबसे बड़ी साइबर ठगी, 6 गिरफ्तार, बैंक मैनेजर-कैशियर पर भी शक

ग्वालियर  पुलिस ने डिजिटल ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *