Sunday , December 22 2024
Breaking News

WTC Final: भारत को तोड़ना होगा साल 1902 का रिकॉर्ड, तब बन पाएगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन

Cricket icc world test championship india will have to break year 1902 old record to win wtc final ind vs aus: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। आज (शनिवार) चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 123/4 से आगे खेलना शुरू करेगी। मार्नस 41 और कैमरन ग्रीन 7 रन नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पर 296 रन की बढ़त हासिल कर ली है। देखा जाए को ऑस्ट्रेलिया ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। अगर टीम इंडिया को मैच जीतना है तो उसे 121 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ना होगा।

भारत को चैंपियन बनने के लिए तोड़ना होगा रिकॉर्ड

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैदान पर टेस्ट मैच में सबसे बड़ा लक्ष्य 263 रनों का चेज हुआ है। यह कारनामा वर्ष 1902 यानी 121 साल पहले हुआ था। तब इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 1 विकेट से हराया था। अगर टीम इंडिया को चैंपियनशिप जीतनी है, तो यह रिकॉर्ड को ध्वस्त करना होगा।

द ओवल में चेज हुए अबतक सबसे बड़े टारगेट

  • 263/9: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 1 विकेट से हराया- 11 अगस्त 192
  • 255/2: वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 8 विकेट से शिकस्त दी थी- 22 अगस्त 1963
  • 242/5: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया- 10 अगस्त 1972

रहाणे ने टीम को संभाला

टीम इंडिया के लिए तीसरे दिन अजिंक्य रहाणे हीरो साबित हुए। उन्होंने 89 रन की पारी खेली। इसके साथ ही रहाणे टेस्ट फॉर्मेट में 5 हजार रन बनाने वाले 13वें भारतीय बल्लेबाज बन गए। टीम की वापसी अजिंक्य रहाणे-शार्दूल ठाकुर (51) की जोड़ी ने करवाई। दोनों के साझेदारी के बदौलत भारत का स्कोर 296 रन तक पहुंचा।

ओवल में लगातार 3 पारियों में 50+ बनाने वाले गैर इंग्लिश बल्लेबाज

  • 1930-34: डॉन ब्रैडमेन
  • 1985-89: एलन बॉर्डर
  • 2021-23: शार्दूल ठाकुर

About rishi pandit

Check Also

बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में है, टीम इंडिया की मुश्किलें लगातार बढ़ रही

नई दिल्ली इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *