Madhya pradesh bhopal mp election 2023 congress will make an action plan for the election campaign: digi desk/BHN/ भोपाल/नवंबर में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के कांग्रेस कार्ययोजना बनाकर प्रचार अभियान चलाएगी। इसमें इंटरनेट मीडिया के सभी माध्यमों का भरपूर उपयोग किया जाएगा। जिला, संभाग और राज्य स्तर पर नियमित तौर पर पत्रकारवार्ताएं होंगी।
इनमें उठाए जाने वाले मुद्दे पार्टी स्तर से निर्धारित किए जाएंगे। इसकी कार्ययोजना बनाने के लिए आज अखिल भारतीय कांंग्रेस के मीडिया विभाग प्रमुख जयराम रमेश, वरिष्ठ प्रवक्ता पवन खेड़ा और सोशल मीडिया विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहीं सुप्रिया श्रीनेत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ के साथ बैठक करेंगे।प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि चुनाव प्रचार अभियान आक्रामक और मुद्दों पर आधारित रहेगा। भाजपा को उसकी भाषा में ही उत्तर दिया जाएगा।भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी, अनुसूचित जाति-जनजाति और पिछड़ा वर्ग के साथ हो रहे अन्याय, कानून व्यवस्था के मुद्दे प्रमुखता से उठाया जाएंगे।इंटरनेट मीडिया के सभी माध्यमों का भरपूर उपयोग होगा। इसकी कार्ययोजना को लेकर वरिष्ठ नेताओं की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के साथ बैठक हो रही है।इसमें जो निर्णय होगा, उसके आधार पर प्रदेश इकाई अपनी कार्ययोजना बनाएगी।