Madhya pradesh news the process of filling the posts of anganwadi workers will start even before they become vacant: digi desk/BHN/भोपाल/ राज्य सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की सेवानिवृत्ति से छह माह पहले उस पद पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करेगी। इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग ने सभी संयुक्त संचालकों को निर्देश जारी किए हैं।
इसके लिए कैलेंडर भी तय कर दिया है। जनवरी से जून तक रिक्त होने वाले पदों के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया छह माह पहले जुलाई से दिसंबर तक पूरी की जाएगी, तो जुलाई से दिसंबर तक रिक्त होने वाले पदों के लिए जनवरी से जून के बीच नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।महिला एवं बाल विकास आयुक्त डाक्टर राम राव भोंसले ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों से छह वर्ष के बच्चों से लेकर गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं को पोषण एवं स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाती हैं।
इन्हें साल में तीन सौ दिवस पूरक पोषण आहार देना अनिवार्य है। ऐसे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं का पद रिक्त रहने से हितग्राहियों को दिया जाने वाला लाभ प्रभावित होता है इसलिए पदों के रिक्त होने से पहले भरने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।