Wednesday , January 15 2025
Breaking News

Shooting At Mall: टेक्सास में मॉल में गोलीबारी, 8 की मौत, हमलावर भी ढेर

World shooting at us mall eight dead seven injured gunman killed by police: digi desk/BHN/ टेक्सास/ अमेरिका में टेक्सास शहर के एक व्यस्त मॉल में एक बंदूकधारी ने फायरिंग कर दी। गोलीबारी में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है और सात अन्य घायल है। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। हमलावर मारा गया है। फायरिंग के पीछे के कारणों का पता लाया जा रहा है।शहर के पुलिस प्रमुख ब्रायन हार्वे ने बताया कि बंदूकधारी को मार गिराया गया है। उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पूरे इलाके को सील कर लिया गया है और तलाशी अभियान जारी है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है।मेडिकल सिटी हेल्थकेयर के अनुसार, उनके ट्रॉमा सेंटर आठ घायल पीड़ितों का इलाज चल रहा है, जिनकी उम्र 5 से 61 वर्ष के बीच है।मौके पर मौजूद लोगों ने स्थानीय मीडियो को बताया कि अचानक हुई गोलीबारी से सैकड़ों ग्राहक और दुकानदार दहशत में मॉल से भाग गए। शहर के पुलिस प्रमुख ब्रायन हार्वे ने कहा कि बंदूकधारी ने अकेले इस साजिश को अंजाम दिया है।

टीवी पर दिख रही तस्वीरों में गोलीबारी के बाद सैकड़ों लोग मॉल से बाहर निकलते दिख रहे हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के सैकड़ों जवानों के पहरे में लोगों को हाथ ऊपर करके मॉल से बाहर आते देखा गया।

About rishi pandit

Check Also

इजरायल बना रहा आग के खिलाफ डिफेंस सिस्टम, आयरन डोम की तरह काम करेगा फायर डोम

यरुशलम  एक चिंगारी से भड़की आग किसी बम या मिसाइल से ज्यादा खतरनाक हो सकती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *