National mallikarjun kharge compared pm modi to poisonous snake said after strong opposition from bjp i did not intend: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस लगातार आपत्तिनजनक टिप्पणी करती आ रही है। इस क्रम में आज फिर ऐसा हुआ। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना जहरीले सांप से की। उनके इस बेहूदा बयान पर भाजपा भड़क गई और पार्टी नेताओं ने उनके बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। कर्नाटक में गदग जिले के रोन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा, “गलती मत कीजिए। मोदी जहरीले सांप की तरह हैं। अगर आप कहते हैं कि नहीं, वह जहरीले नहीं हैं। तो छूकर देखिए, पता चल जाएगा। अगर आप छूएंगे तो मर जाएंगे।”
बातचीत में लिया यू-टर्न
बाद में संवाददाताओं से बातचीत में खरगे ने यू-टर्न लेते हुए कहा, उन्होंने केवल इतना कहा कि भाजपा एक सांप की तरह है और पार्टी की विचारधारा जहर की तरह है। उन्होंने कहा, “अगर आप इस विचारधारा का समर्थन करते हैं और इसे अपनाते हैं तो मौत निश्चित है।” कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “मैंने उनके (मोदी के) विरुद्ध नहीं बोला क्योंकि मैं पहले ही कह चुका हूं कि मैं कभी निजी टिप्पणियां नहीं करता।”
भाजपा का पलटवार
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि कांग्रेस आदतन अन्य पिछड़ी जातियों (ओबीसी) और प्रधानमंत्री को अपमानित करती है। उन्होंने कहा, “पहले राहुल गांधी ने पिछड़े समाज के लिए अपमानजनक शब्द बोले। अब मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री के लिए जहरीले सांप जैसी आपत्तिजनक एवं अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया है। कांग्रेस ने जहर बोया है। समाज में विभाजन का जहर, देश के विभाजन का जहर, प्रशासन में भ्रष्टाचार का जहर, राजनीति में वंशवाद का जहर… ये सभी जहर कांग्रेस ने बोए हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि नफरत बाहर निकल रही है। साथ ही उन्होंने खरगे से माफी मांगने की मांग भी की। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट््वीट कर कहा कि जैसे-जैसे कांग्रेस की हताशा बढ़ रही है, मोदी के लिए उसके झूठ और अपशब्द भी बढ़ रहे हैं।