- हमारी सरकार ने करोड़ों दीदियों को लखपति दीदी बनाया
- मध्यप्रदेश की नारी शक्ति बधाई की पात्र
- गाँव के हित हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता
- पीएम स्वामित्व योजना में मध्यप्रदेश में हुआ बेहतर कार्य
- समावेशी विकास के लिए हर नागरिक को जुटना होगा
- हम सब को समझना होगी- “धरती की पुकार“
- डबल इंजन सरकार ने की खुशियाँ डबल
- 4 लाख 11 हजार लाभार्थियों को कराया गृह प्रवेश
- म.प्र को दी 2300 करोड़ से अधिक की रेल परियोजनाओं की सौगात
- 7853 करोड़ की समूह जल प्रदाय योजनाओं का किया शिलान्यास
- ई-ग्राम स्वराज और ई-जैम एकीकृत पोर्टल का किया लोकार्पण
- प्रधानमंत्री श्री मोदी रीवा में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए
रीवा /सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर देश के तीस लाख से ज्यादा पंचायत प्रतिनिधि जुड़े हैं। यह भारत के लोकतंत्र की सशक्त तस्वीर है। हम सभी जनता के प्रतिनिधि हैं और देश तथा लोकतंत्र के लिए समर्पित हैं, “जन सेवा से राष्ट्र सेवा“ हम सब का लक्ष्य है। गांव-गरीब का जीवन आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार ने जो योजनाएं बनाई हैं ,उन्हें पंचायत राज संस्थाएं प्रभावी तरीके से जमीन पर उतार रहे हैं। आज मध्य प्रदेश के विकास से जुड़ी 17 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण हो रहा है। यह परियोजनाएं प्रदेशवासियों का जीवन आसान बनाने में मददगार होंगी, साथ ही रोजगार सृजन के नए अवसर निर्मित होंगे। प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना में मध्य प्रदेश ने उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है। मध्यप्रदेश की 50 लाख से अधिक महिलाएं स्व सहायता समूह से जुड़ी हैं, महिला सशक्तिकरण की दिशा में मध्यप्रदेश की महिलाओं द्वारा की गई पहल के लिए वह बधाई की पात्र हैं। मध्यप्रदेश में डबल इंजन की सरकार से प्रदेश वासियों की खुशियां डबल हुई हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने माँ विंध्यवासिनी को प्रणाम करते हुए कहा कि रीवा की धरती शूरवीरों की और देश पर मर-मिटने वालों की धरती है। आपका अपार स्नेह मुझे सदा से मिला है। मैं आप सभी का आभार व्यक्त करने आया हूँ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस पर देशभर की पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के साथ-साथ विशेष ग्राम सभाओं को संबोधित कर रहे थे। राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री गिरिराज सिंह की उपस्थिति में रीवा के विशेष सशस्त्र बल मैदान में राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस समारोह से प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 4 लाख 11 हजार हितग्राहियों को वर्चुअल गृह प्रवेश कराया। साथ ही मध्यप्रदेश में जल जीवन मिशन की 7853 करोड़ लागत की रीवा, सतना और सीधी जिलों के लिए स्वीकृत 5 बड़ी समूह जल-प्रदाय योजनाओं का शिलान्यास भी किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मध्य प्रदेश के रेल नेटवर्क के शत-प्रतिशत विद्युतीकरण को राष्ट्र को समर्पित किया तथा 2300 करोड़ से अधिक की रेल परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास एवं शुभांरभ किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों और नवाचारों पर केंद्रित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हम विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए समर्पित भाव से निरंतर प्रयासरत हैं। विकसित भारत के लिए गाँवों की सामाजिक, आर्थिक व्यवस्था में सुधार और पंचायत राज व्यवस्था को सुदृढ़ करना आवश्यक है, हमारी सरकार इस दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। देश में 2014 के पहले पंचायतों के लिए मात्र 70 हजार करोड़ का वित्त आयोग का अनुदान था, जो हमारी सरकार के दौरान दो लाख करोड़ से अधिक का हुआ है। पंचायतों को सुदृढ़ करने की दिशा में पिछले 8 साल में 30 हजार से अधिक पंचायत भवनों का निर्माण किया गया है। पंचायतों तक ऑप्टिकल फायबर की कनेक्टिविटी का विस्तार करते हुए दो लाख से अधिक गाँवों में ऑप्टिकल फायबर का जाल बिछाया गया है। स्वतंत्रता के पहले से देश में व्यवस्था का आधार रही पंचायती राज संस्थाओं पर पिछली सरकारों ने भरोसा नहीं किया। पंचायतों के नाम पर केवल खानापूर्ति की गई। हमारी सरकार ने 2014 के बाद पंचायतों के सशक्तिकरण का बीड़ा उठाया, और आज परिणाम सामने हैं। पंचायतें, देश के विकास की प्राण वायु बनकर उभरी हैं।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि देश की आधी से अधिक आबादी गाँवों में रहती है। उनकी बेहतर व्यवस्था के बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता। हमारी सरकार ने 2014 के बाद गाँवों को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी है। उज्जवला योजना के अंतर्गत रसोई गैस के 10 करोड़ से अधिक कनेक्शन, गाँवों में 3 करोड़ 75 लाख से अधिक आवासों का निर्माण इसका स्पष्ट प्रमाण हैं। प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना से गाँवों के लाखों घरों में बिजली पहुंची है। जल जीवन मिशन से देश के 9 करोड़ से अधिक ग्रामीण परिवारों को घर में नल से जल मिल रहा है। इनमें से 60 लाख घर मध्यप्रदेश के हैं। पिछली सरकारों ने गाँव के लोगों का देश के बैंकों पर अधिकार ही नहीं माना। गाँव के लोगों के न बैंक में खाते थे और न ही उन्हें बैंक से कोई सुविधा मिल पाती थी। हमारी सरकार ने जनधन योजना के अंतर्गत 40 करोड़ से अधिक लोगों के बैंक खाते खुलवाएं, पोस्ट ऑफिस का उपयोग करके गाँवों तक बैंकों की पहुंच बढ़ाई तथा बैंक मित्र और बैंक सखी के माध्यम से लोगों को बैंकों से जोड़ा। इस अभियान का प्रभाव गाँवों मे स्पष्टतः दिखाई दे रहा है। खेती-किसानी से लेकर व्यापार तक में ग्रामीणों को बैंकों की मदद मिल रही है।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत करीब ढाई लाख करोड़ रूपए सीधे किसानों के खातों में भेजे गए हैं। मध्यप्रदेश के लगभग 90 लाख किसानों को 18 हजार 500 करोड़ रूपए इस योजना के तहत मिले हैं। रीवा के किसानों को इस निधि से लगभग 500 करोड़ रूपए प्राप्त हुए हैं। एमएसपी बढ़ाने से गाँवों में अतिरिक्त राशि पहुंच रही है। इसके साथ ही कोरोना के काल से गाँव में रहने वाले गरीब परिवारों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। गरीब कल्याण की इस योजना पर भी 3 लाख करोड़ रूपए से अधिक खर्च किए जा रहे हैं। गाँवों में हो रहे इन कार्यों से रोजगार के अवसर सृजित हो रहे हैं। गाँव के युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से संचालित मुद्रा योजना के अंतर्गत 24 लाख करोड़ की मदद दी गई है।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि धरती हमारी माँ है और माँ को मारने का हक किसी को नहीं है। खेती में बढ़ते रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों के उपयोग ने धरती के लिए संकटपूर्ण स्थिति निर्मित कर दी है। सभी पंचायत प्रतिनिधियों को धरती की सेहत सुधारने के लिए कृत संकल्पित होना होगा। हम प्राकृतिक खेती अपनाकर और लोगों को यह पद्धति अपनाने के लिए इस दिशा में अपना योगदान दे सकते हैं। पंचायतें प्राकृतिक खेती पर केन्द्रित जन जागरण अभियान चलाएं।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मध्यप्रदेश में रेलवे नेटवर्क के विस्तार से प्रदेश वासियों को हुए लाभ तथा पर्यटन की बढ़ती संभावनाओं और रोजगार के नए अवसरों तथा किसानों, विद्यार्थियों, कारोबारियों को होने वाली सुविधा पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मन की बात के 100 एपिसोड पूर्ण होने के संबंध में कहा कि मध्यप्रदेश के अनेक लोगों की उपलब्धियों का उल्लेख मन की बात में आया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इस रविवार को मन की बात के 100वें एपिसोड से अधिक से अधिक लोगों को जुड़ने की अपील की।
प्रदेशवासी 30 अप्रैल को मन की बात के 100वें एपिसोड से अवश्य जुड़ें – मुख्यमंत्री श्री चौहान
प्रदेश के सभी मतदान केन्द्रों, वार्डों और पंचायतों में होगी मन की बात के प्रसारण की व्यवस्था
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री श्री मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश बदल रहा है। विंध्य क्षेत्र में भी रोड कनेक्टिविटी, सिंचाई क्षेत्र के साथ ही सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने विन्ध्य को देश की सबसे चौड़ी मोहनिया टनल नये रीवा एयरपोर्ट की सौगात दी है। बाणसागर बांध का काम पूरा होने से किसानों की आय दोगुनी करने का प्रधानमंत्री जी का संकल्प पूरा हुआ है। बाणसागर की नहरों में 3 लाख 50 हजार एकड़ में सिंचाई हो रही है। इससे रीवा में गेंहू का उत्पादन 4.5 गुना, धान का उत्पादन 7.5 गुना तथा सरसों का उत्पादन 35 गुना बढ़ा है। प्रधानमंत्री का संकल्प मध्यप्रदेश में पूरा हुआ है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामवासियों को घर में नल से जल उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में व्यापक स्तर पर गतिविधियाँ जारी हैं।
एकीकृत ई-ग्राम स्वराज और जीईएम पोर्टल का शुभारंभ
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर देशभर की पंचायतों के लिए एकीकृत ई-ग्राम
स्वराज और जीईएम पोर्टल का लघु फिल्म के माध्यम से राष्ट्रीय शुभारंभ किया। इस एकीकृत पोर्टल से पंचायतें सामान और सेवाओं की खरीद, वह उनका भुगतान डिजिटल तरीके से कर सकेंगी।
एकम समावेशी विकास-वेबसाइट और मोबाइल ऐप लांच
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के लिए समावेशी विकास थीम का भी शुभारंभ किया। लघु फिल्म के माध्यम से “एकम समावेशी विकास“ वेबसाइट और मोबाइल ऐप को राष्ट्रीय स्तर पर लांच किया गया। सरकार की योजनाओं का पूर्ण लाभ सुनिश्चित करने की दिशा में लोगों की भागीदारी को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा “;विकास की ओर साझे क़दम“ अभियान का भी शुभांरभ किया गया। समावेशी विकास पर केन्द्रित इस अभियान में अंतिम छोर तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश का 1 करोड़ 25 लाखवां स्वामित्व संपत्ति कार्ड सिंगरौली जिले के ग्राम गड़हरा की श्रीमती सीता साकेत तथा श्री सूरजलाल साकेत को प्रदान किया। इसके अंतर्गत गांव की आबादी भूमि और घरों के सर्वे तथा मानचित्रण के बाद भूमि स्वामियों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक और अधिकार अभिलेख उपलब्ध कराए जाते हैं। योजना के क्रियान्वयन में मध्य प्रदेश, देश में प्रारंभ से ही अग्रणी है। “स्वामित्व-मेरी संपत्ति मेरा हक“ पर लघु फिल्म का प्रदर्शन भी हुआ।
2300 करोड़ रूपये की विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मध्य प्रदेश के रेल नेटवर्क के शत प्रतिशत विद्युतीकरण को राष्ट्र को समर्पित किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने लगभग 2300 करोड़ रूपये की विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ भी किया। जिन परियोजनाओं को समर्पित किया। उनमें रीवा से इतवारी (नागपुर) के लिए चलने वाली ट्रेन का शुभारंभ, ग्वालियर रेलवे स्टेशन के 535 करोड रुपए की लागत से पुनर्विकास, इंदौर रेलवे स्टेशन के 950 करोड़ की लागत से पुनर्विकास की आधारशिला रखना शामिल है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने दो ट्रेनों का हरी झण्डी दिखा कर शुभारंभ भी किया।
जल जीवन मिशन की 7,853 करोड़ रुपये की 5 परियोजनाओं का शिलान्यास
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कार्यक्रम में जल जीवन मिशन की लगभग 7,853 करोड़ रुपये की 5 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें रीवा जिले की 2319 करोड़ 45 लाख रूपये लागत की 1411 गाँव में पानी पहुँचाने वाली रीवा बाणसागर परियोजना, सतना बाणसागर-2 परियोजना 2153 करोड़ 12 लाख रुपये लागत की रीवा और सतना जिले के 295 गाँव को लाभान्वित करने वाली जल-प्रदाय योजना, रूपये 1641 करोड़ 52 लाख रूपये लागत की 677 गाँव में पीने का पानी पहुँचाने वाली सीधी बाणसागर समूह नल-जल योजना, रूपये 951 करोड़ 18 लाख रूपये लागत की रीवा जिले के 630 गाँव को लाभान्वित करने वाली टमस समूह नल-जल योजना और रूपये 788 करोड़ 63 लाख रूपये लागत की 323 गाँव को लाभान्वित करने वाली गुलाब सागर समूह जल-प्रदाय योजना शामिल है। इन योजनाओं से 4 हजार 36 गाँव के लगभग 9 लाख 48 हजार परिवार लाभान्वित होंगे।
धरती कहे पुकार के“ शीर्षक की सांस्कृतिक प्रस्तुत
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन, आजीविका मिशन, अमृत सरोवर, ग्रामीण पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए होमस्टे, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, रीवा अल्ट्रा मेगा सौर ऊर्जा परियोजना, बाणसागर परियोजना, वाइट टाइगर प्रोजेक्ट और कृषि के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों पर केंद्रित स्टाल थे। कार्यक्रम के आरंभ में “धरती कहे पुकार के“ शीर्षक से सांस्कृतिक प्रस्तुति भी हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में हुए राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह का साक्षी बनने के लिए देश की सभी ग्राम सभाएं कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ीं।
कार्यक्रम में केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, केन्द्रीय पंचायती राज राज्यमंत्री कपिल मोरेश्वर पाटील, केन्द्रीय जल-शक्ति एवं खाद्य प्र-संस्करण राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल, सांसद वी.डी. शर्मा, सांसद जनार्दन मिश्र, सांसद गणेश सिंह, सांसद श्रीमती रीति पाठक, पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला, विधायक नागेन्द्र सिंह, विधायक केपी त्रिपाठी, विधायक श्यामलाल द्विवेदी, विधायक पंचूलाल प्रजापति, विधायक प्रदीप पटेल, विधायक श्री दिव्यराज सिंह तथा जनप्रतिनिधि सहित भारत सरकार और रेल्वे के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। समारोह में कमिश्नर अनिल सुचारी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक केपी व्यंकटेश्वर राव, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.सौरभ सोनवणे, आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री, पंचायत संस्थाओं के प्रतिनिधि, विभिन्न योजनाओं के हितग्राही और स्थानीय निवासी बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।