Wednesday , January 15 2025
Breaking News

MP Election : प्रदेश में मतदाताओं का होगा सर्वे, घर-घर पहुंचेंगे BLO

MP election 2023 blo will conduct door to door survey of voters in madhya pradesh: digi desk/BHN/भोपाल/ मध्‍य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अगस्त-सितंबर में होने वाले मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण से पहले प्रदेश में आयोग आपके द्वार अभियान चलाया जा रहा है। इसमें मतदाताओं का सर्वे होगा। बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) घर-घर पहुंचेंगे। इस दौरान मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, मृतकों के नाम हटाने और संशोधन किया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि बीएलओ अपने मतदान केंद्र के अंतर्गत आने वाले मतदाताओं के घर जाकर सर्वे करेंगे। मतदाता सूची में एक ही नाम के कई मतदाताओं के नाम होते हैं।ऐसे मतदाताओं की पहचान कर उनका आधार नंबर लिया जाएगा ताकि दोहरी प्रवृष्टि वाले मतदाताओं का नाम एक स्थान से हटाए जा सकें।

इसके साथ ही निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गए र्हैं कि यह सुनिश्चित करें कि किसी भी मतदान केंद्र पर डेढ़ हजार से अधिक मतदाता न हों। मतदाता को मतदान करने दो किलोमीटर से अधिक दूर न जाना पड़े और एक परिवार के सभी मतदाताओं के नाम एक ही केंद्र पर हों, इसका ध्यान रखा जाए।

About rishi pandit

Check Also

मंदसौर में मिली ड्रग्स की फैक्ट्री, संतरे के बगीचे में तैयार हो रहा था नशा

मंदसौर केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के एक सुनसान इलाके में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *