Sunday , September 22 2024
Breaking News

भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 98 लाख के पार, 15 करोड़ से ज्यादा हुए हैं टेस्ट

Coronavirus Pandemic in India: नयी दिल्ली/ देश में कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले 98 लाख के पार हो गये हैं. अब तक देश भर में 15 करोड़ से ज्यादा कोविड-19 (Covid-19) के टेस्ट किये जा चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Central Health Ministry) की ओर से जारी डेटा के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30,006 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 98,26,775 हो गया है.

मंत्रालय के अनुसार देश में एक दिन कोरोनावायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 442 है. इसके साथ ही देश में अब तक इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 1,42,628 पर पहुंच गया है. इस संक्रमण से अब तक 93,24,328 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही संक्रमण से मुक्त होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर शनिवार को 94.88 फीसदी हो गयी है.

मंत्रालय की ओर से बताया गया कि कोरोना संक्रमण से मरने वालों के दर में लगातार कमी आ रही है. कोविड-19 से जान गंवाने वालों की राष्ट्रीय दर अब 1.45 फीसदी रह गयी है. देश में इस समय एक्टिव मामले 3,59,819 हैं, जिनका इलाज चल रहा है. यह देश में संक्रमण के कुल मामलों का 3.66 फीसदी है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक 11 दिसंबर तक कुल 15,26,97,399 नमूनों की कोरोना वायरस संबंधी जांच की गयी, जिनमें से 10,65,176 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई.

5 महीने में पहली बार एक्टिव मामलों की संख्या 3.60 लाख के नीचे

देश में कोरोनावायरस के संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 3.60 लाख के नीचे आ गयी है. शनिवार को मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मामले 3,59,819 हो गये हैं. जो पिछले 147 दिनों से सबसे कम हैं. मंत्रालय ने बताया कि 18 जुलाई को संक्रमण का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 3,58,692 थी.

मंत्रालय ने कहा कि देश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में गिरावट का रुख जारी है. भारत में वर्तमान में संक्रमण का उपचार कर रहे संक्रमितों की संख्या कुल संक्रमित मामलों का केवल 3.71 प्रतिशत हैं. संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या अब लगभग 93 लाख (92,90,834) हो गई है. मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण मुक्त होने वाले 79.90 प्रतिशत नये मरीज दस राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से हैं, जिनमें कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और गुजरात शामिल हैं.

About rishi pandit

Check Also

अमेरिका दौरे से ठीक पहले आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी धमकी

नई दिल्ली खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *