Thursday , January 16 2025
Breaking News

National: अतीक और अशरफ के शवों को दफनाया गया, अतीक के बेटे-बेटियां थे मौजूद

National atiq arshad murder case post mortem of atiq and ashrafs dead bodies will be buried in kasarimasari cemetery: digi desk/BHN/ प्रयागराज/ माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद के शवों को प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्‍तान में दफनाया गया। दोनों की कल पुलिस की मौजूदगी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जनाजे में अतीक के दोनों नाबालिग बेटे और दोनों बेटियां मौजूद थीं। इससे पहले प्रयागराज के स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के मोर्चरी में माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ के शव का पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद सिपुर्द-ए-खाक की तैयारी की गई। अतीक का शव को एंबुलेंस से कसारी-मसारी कब्रिस्तान ले जाया गया। यहां कड़ी सुरक्षा थी। आरएएफ भी लगा दी गई थी। आसपास के हर घर के सामने पुलिस के जवान तैनात थे। अतीक-अशरफ के कुछ रिश्तेदार पहुंचे थे।

मीडिया को नहीं थी जाने की अनुमति

मीडिया को करीब ही रोक दिया गया। किसी भी मीडिया कर्मी को कब्रिस्तान मेंं जाने की अनुमति नहीं है। अशरफ का शव एसआरएन अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस से अलग एंबुलेंस में कब्रिस्तान भिजवाया जा रहा है।अतीक और अशरफ की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दोनों के शवों का रविवार को पोस्टमार्टम किया गया। इससे पहले मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय में दोनों के शव का एक्स-रे करवाया गया। इसके बाद स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में पोस्टमार्टम किया गया। अतीक-अशरफ को छह से ज्यादा गोलियां लगी हैं।

About rishi pandit

Check Also

मेरठ से करीब 250 रोडवेज बसें भेजी जाएंगी महाकुंभ मेले

मेरठ श्रद्धालुओं को महाकुंभ मेले में पहुंचाने के लिए मेरठ से करीब 250 रोडवेज बसें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *