National pm narendra modi participated in prayer at sacred heart cathedral catholic church in delhi: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ ईसाईयों के पवित्र त्योहार ईस्टर डे के मौके पर पीएम मोदी रविवार की शाम दिल्ली के गोल डाक खाना स्थित सेक्रेड हार्ट चर्च पहुंचे। यहां चर्च के फादर फ्रांसिस स्वामीनाथन ने उनका स्वागत किया। उसके बाद पीएम मोदी चर्च में आयोजित प्रार्थना में शामिल हुए। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल कैथोलिक चर्च के फादर फ्रांसिस स्वामीनाथन ने कहा था कि हम बहुत उत्साहित हैं, क्योंकि पहली बार कोई प्रधानमंत्री चर्च में आ रहे हैं। उनका आना एक बहुत बड़ा संदेश देता है कि वे सबका साथ-सबका विकास में सभी धर्मों को एक साथ लेकर चलते हैं।
चुनाव पर नजर
पीएम मोदी के इस कदम को आगामी चुनावों में ईसाई समुदाय के बीच पार्टी की पहुंच बढ़ाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। इसी हफ्ते भारतीय ऑर्थोडॉक्स चर्च के सर्वोच्च प्रमुख बसेलियोस मार्थोमा मैथ्यूज III ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को कोट्टायम में अपने मुख्यालय का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया था।
केरल का दौरा
पीएम मोदी ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए 25 अप्रैल को केरल के दौरे का कार्यक्रम बनाया है। इस दौरान ए के एंटनी के बेटे अनिल एंटनी भी उनके साथ रहेंगे। हाल ही में अनिल एंटनी ने बीजेपी ज्वाइन किया है। एंटनी को शामिल कराने के फ़ैसले को भी ईसाई समुदाय को साथ लाने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है।