Thursday , January 16 2025
Breaking News

Alert: हनुमान जन्मोत्सव पर MHA की एडवाइजरी, ‘हिंसा फैलाने वालों पर सख्ती बरतें’

National hanuman jayanti advisory of mha to states keep an eye on those who spread violence: digi desk/BHN/ नई दिल्ली/ रामनवमी पर भड़की हिंसा के बाद हनुमान जन्मोत्सव पर भी ऐसा न हो, इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों ने एडवाइजरी जारी कर दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) की तरफ से कहा गया है कि हनुमान जन्मोत्सव पर हिंसा न फैले, इसके लिए जरूरी कदम उठाए जाएं।

एडवाइजरी में आगे कहा गया है कि धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर नजर रखी जाए और सख्ती बरती जाए। सरकारों को कानून और व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार का शांतिपूर्ण पालन करने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्ती सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

कलकत्ता हाई कोर्ट ने ममता सरकार को दिए निर्देश

इससे पहले, पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर भड़की हिंसा के बाद कलकत्ता हाई कोर्ट ने हनुमान जयंती को लेकर जरूरी निर्देश जारी किए हैं। हाई कोर्ट ने ममता बनर्जी सरकार को कहा है कि हिंसा रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं। जरूरी हो तो केंद्रीय सुरक्षा बलों की मदद ली जाए।

कोर्ट ने यह भी कहा कि जिन इलाकों में धारा 144 लागू है, वहां हनुमान जयंती का कोई जुलूस नहीं निकाला जाएगा। ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार ने हाल ही में शिबपुर और रिशरा में भड़की हिंसा पर एक रिपोर्ट सौंपी। कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि आगामी हनुमान जयंती के मद्देनजर राज्य में अमन-चैन सुनिश्चित करने के लिए उसने क्या कदम उठाए हैं।

रामनवमी के जुलूस के दौरान बंगाल के हावड़ा और हुगली जिलों में हिंसा की घटनाओं के बाद अदालत ने पुलिस से रूट मार्च निकालने को कहा है। साथ ही नेताओं को हनुमान जयंती पर कोई भी बयान देने से परहेज किया गया है।

About rishi pandit

Check Also

बहाल होगा जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य का दर्जा!मोदी और अब्दुल्ला के बीच नजदीकियां

श्रीनगर  जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग टनल के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *