Thursday , January 16 2025
Breaking News

Interesting Facts : जानिए बिल्ली से जुड़े अच्‍छे-बुरे रोचक तथ्‍य

Know good and bad interesting facts related to cat: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ हिंदू धर्म में गाय, कुत्‍ता, बिल्‍ली, कबूतर आदि पशुओं को हिंदू देवी-देवता की सवारी बताया है। इन जानवरों से जुड़े शुभ और अशुभ संकेतों के विषय में भी बहुत सारी बातें प्रचलित हैं। कोई बिल्‍ली को शुभ मानता है कोई अशुभ। नारद पुराण में बिल्ली को नकारात्मक ऊर्जा का स्रोत माना गया है। बिल्ली के घर में बार-बार आने को अच्‍छा नहीं माना गया है। बिल्‍ली बुरी शक्तियों से व्यक्ति की रक्षा करती है। बिल्‍ली अलक्ष्‍मी दरिद्रता की अधिष्ठात्री देवी हैं। शास्त्रों में अलक्ष्‍मी को राहु ग्रह का भी प्रतीक माना गया है। बिल्ली यदि घर में रखा दूध पी जाती है या फिर उसमें मुंह मार देती है, तो यह संकेत है कि आपको धन की हानि होगी। घर में बिल्‍ली के मल त्याग करने से अनहोनी की आशंका रहती है। विदेशों में, खासतौर पर चीन और जापान में बिल्ली को शुभ प्रतीक माना जाता है। फेंगशुई में भी बिल्ली को घर में रखना शुभ बताया गया है।

जब बिल्ली बाईं से दाईं ओर रास्ता काटती है, तब ही अशुभ होता है। आपके घर में एकदम सफेद बिल्ली आती है, तो इसे आप शुभ प्रतीक मान सकती हैं क्योंकि सफेद बिल्ली अपने साथ शुभ समाचार भी लाती है। काली बिल्ली काली शक्तियों का प्रतीक होती है। सपने में बिल्ली दिखना अशुभ संकेत है। सपने में काली बिल्ली देखते हैं तो आपको धन लाभ होता है, हां यदि काली बिल्ली आप पर हमला कर रही है, तो यह अशुभ संकेत है। यदि आप सपने में सफेद बिल्ली देखते हैं, तो यह संकेत है कि जल्‍दी ही आपका बुरा समय खत्म होने वाला है। सुबह आपको बिल्ली दिख, जाए तो आपके घर में कोई मेहमान आने वाला है या फिर आप किसी मित्र से मिलने वाले हैं। अगर किसी विद्यार्थी को सुबह-सुबह बिल्ली नजर आ जाए तो, उसे अध्ययन या फिर किसी प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त होती है। घर में बिल्ली ने बच्चे दिए हैं, तो यह संकेत है कि जल्द ही आपके घर में कोई शुभ काम होने वाला है या शुभ समाचार आने वाला है। बिल्ली के बच्चों को हाथ न लगाएं और न ही उन्हें कोई हानि पहुंचाएं। यदि बिल्ली के रोने की आवाज कई दिनों से सुनाई दे तो यह संकेत है कि आपके किसी करीबी के जीवन पर संकट आ सकता है। घर में बिल्लियों का आपस में लड़ना क्लेश का संकेत होता है। इससे परिवार में कलह होती है और परिवार के सदस्यों के मध्य दूरियां बढ़ती हैं। बिल्ली का घर के अंदर मरना बहुत ही अशुभ होता है। खासतौर पर जानकर यदि कोई व्यक्ति बिल्‍ली की हत्‍या कर दे या हत्या करने के प्रयास से कोई काम करें, तो उसके साथ अशुभ होना तय है।

About rishi pandit

Check Also

फिर बजेगी शहनाई और शुरू होंगे मांगलिक कार्य, देखें शुभ मुहूर्त

 खरमास के कारण पिछले एक माह से विवाह सहित मांगलिक कार्यों पर विराम लगा हुआ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *