Thursday , May 16 2024
Breaking News

Corona Alert: 1 दिन में कोरोना के 3016 नए मामले, 6 महीने में सबसे ज्यादा

Coronavirus in india 3016 new cases of corona in 1 day highest in 6 months: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 3016 नए मरीज सामने आए हैं। यह छह महीने बाद है कि एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही भारत में एक्टिव मरीजों की संख्या 13,509 हो गई है।इस दौरान 14 मरीजों ने दम तोड़ा है। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,862 हो गई है। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में तीन, दिल्ली में दो और हिमाचल प्रदेश में एक और केरल में आठ लोगों की मौत हुआ है।सुबह 8 बजे अपडेट किए गए मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, दैनिक सकारात्मकता 2.73 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता 1.71 प्रतिशत आंकी गई है।

दिल्ली में कोरोना बेकाबू, केजरीवाल की आपात बैठक

दिल्ली में भी कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को आपात बैठक बुलाई है। बैठक में महामारी से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। एक दिन पहले दिल्ली में 300 मामले दर्ज किए गए थे और 2 लोगों की मौत हुई थी।इससे एक दिन पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया था कि देश में पांच महीने बाद एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 2,151 नए मामले मिले हैं। पिछले साल 28 अक्टूबर को कोरोना के 2,208 मामले दर्ज किए गए थे। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 11,903 हो गई थी। बुधवार को कोरोना से सात लोगों (महाराष्ट्र और केरल से तीन- तीन तथा कर्नाटक से एक) की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,848 हो गई थी।

About rishi pandit

Check Also

दक्षिण एशिया में 2023 में हुए 97 प्रतिशत विस्थापन के लिए मणिपुर हिंसा जिम्मेदार: रिपोर्ट

दक्षिण एशिया में 2023 में हुए 97 प्रतिशत विस्थापन के लिए मणिपुर हिंसा जिम्मेदार: रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *