Wednesday , January 15 2025
Breaking News

Ram Navami: रामनवमी के मौके पर भक्ति के रंग में भंग, कहीं हादसा तो कहीं हंगामा, कई शहरों में हिंसा

National ram navami 2023 many incidents of violence and accidents on the occasion of ram navami all over india: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ एक तरफ पूरे देश में भगवान राम के जन्मोत्सव पर श्रद्धा एवं भक्ति का माहौल है, तो दूसरी तरह देश के कई शहरों हिंसा और दुर्घटनाओं की खबर सामने आई है। इस पावन पर्व के मौके पर इंदौर में बावड़ी की छत ढहने से 4 लोगों की मौत हो गई, तो गुजरात और महाराष्ट्र में रामनवमी के जुलूस पर पथराव हुए। हिंसा में बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ और कई लोगों के घायल होने की खबर है। आइये आपको बताएं देश के किस शहर में क्या हंगामा या हादसा हुआ। –

इंदौर, मध्य प्रदेश

इंदौर में रामनवमी के दिन बड़े हादसे में 12 की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गये। पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर परिसर में बनी बावड़ी की छत धंसने से 25 से अधिक लोग बावड़ी में गिर गए। कई लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। कलेक्टर इलैय्या राजा टी के मुताबिक अभी भी कई लोग बावड़ी के मलबे में फंसे हो सकते हैं। 

संभाजीनगर, महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में बुधवार देर रात दो गुटों में मारपीट हो गई। किराडपुरा थाना क्षेत्र के राम मंदिर के पास रात करीब दो बजे हुई इस घटना में पुलिस की गाड़ियों समेत कई निजी कारों में आग लगा दी गई। कुछ जगहों पर पथराव भी हुआ। ये मामला राम मंदिर के पास कुछ युवकों के बीच कहासुनी के बाद शुरु हुआ। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। लेकिन भीड़ ने करीब 20 वाहनों में आग लगा दी और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को आंसू गैस और लाठीचार्ज का भी सहारा लेना पड़ा।

जलगांव, महाराष्ट्र

रामनवमी के दिन महाराष्ट्र के जलगांव में नमाज के दौरान मस्जिद के बाहर म्यूजिक बजाने पर विवाद हो गया। दो गुटों में हुई झड़प में कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में करीब 45 लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण बताई जा रही है और पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी है। हिंसा में चार लोगों के घायल होने की भी खबर है।

डोदरा, गुजरात

गुजरात के वडोदरा में भी रामनवमी पर बवाल होने की खबर है। यहां कुछ असामाजिक तत्वों ने शोभायात्रा पर पथराव किया, जिसके बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया। जानकारी के मुताबिक पथराव उस समय हुआ जब रामजी की सवारी भुतली झांपा क्षेत्र से गुजर रही थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने शोभायात्रा पर पत्थर बरसाए, इससे दुपहिया वाहनों को नुकसान हुआ। फिलहाल पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बता दें कि पिछले साल भी वडोदरा में रामनवमी पर भारी बवाल हुआ था।

दुव्वा गांव, आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले में स्थित वेणुगोपाला स्वामी मंदिर में राम नवमी के उत्सव के दौरान आग लग गई। मंदिर में राम नवमी के उत्सव के लिए पंडाल लगाया गया था। इस दौरान शॉर्ट सर्किट के चलते इस पंडाल में आग लग गई। वैसे, प्रशासन और लोगों की सतर्कता के चलते कोई हताहत नहीं हुआ और बड़ा हादसा टल गया। वैसे, कुछ लोगों को मामूली चोट की खबर है।

About rishi pandit

Check Also

बहाल होगा जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य का दर्जा!मोदी और अब्दुल्ला के बीच नजदीकियां

श्रीनगर  जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग टनल के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *