National amritpal singh surrender khalistani separatist can surrender at any time alert outside the golden temple: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह किसी भी वक्त सरेंडर कर सकता है। जानकारी के मुताबिक, पंजाब पुलिस ने होशियारपुर के पास एक गांव में उसे घेर लिया है। वहीं, अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के आसपास भी पुलिस अलर्ट मोड में है।पंजाब पुलिस के आला अधिकारियों को आशंका है कि अमृतपाल सिंह नहीं चाहता है कि पुलिस उसे पकड़े। वह खुद मीडिया के सामने सरेंडर करना चाहता है। इसके लिए वह स्वर्ण मंदिर को चुन सकता है। यही कारण है कि अमृतसर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस है।
कहां सरेंडर करेगा अमृतपाल सिंह
बठिंडा पुलिस ने तलवंडी साबो में भारी पुलिस बल तैनात किया है। सूचना है कि अमृतलाल यहां से आत्मसमर्पण करेगा। बीती रात गांव मरनाइया से लुधियाना नंबर की इनोवा (PB10CK-0527) बरामद की गई थी। पुलिस अधिकारियों को आशंका है कि इसी कार में दोनों युवक सवार थे। पुलिस द्वारा पीछा करने पर वे कार छोड़कर फरार हो गए थे।
बता दें, अमृतपाल सिंह 10 दिनों से अधिक समय से फरार है। पूरे पंजाब में अलर्ट होने के बाद भी वह पुलिस से बचता रहा। मंगलवार को आखिरी बार उसे एक कार में देखा गया।रिपोर्ट के मुताबिक, जालंधर में पुलिस से भागने के बाद अमृतपाल सिंह और उनके सहयोगी पपलप्रीत सिंह ने महिलाओं के नेटवर्क का इस्तेमाल किया। पटियाला से दिल्ली तक, खालिस्तानी नेता और उसके सहयोगियों ने पुलिस से बचने के लिए इस नेटवर्क का इस्तेमाल किया। ये महिलाएं पपलप्रीत सिंह की दोस्त बताई जा रही हैं।