सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ प्रदेश के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल एवं पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रामसुशील पटेल द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाए गए मकानों में बुधवार को वार्ड क्रमांक-6 के हितग्राही देवराज साकेत पिता मदनलाल साकेत को फीता काटकर गृह प्रवेश कराया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने घरों को सजाया गया एवं आरती वंदना के बाद पूजा-अर्चना की गई।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि शेष बचे पात्र हितग्राहियों को शीघ्र आवास योजना का लाभ दिया जाऐगा। इसके लिए 3150 पात्र हितग्राहियों का सर्वे का काम लगभग पूरा कर लिया गया। नगर परिषद रामनगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1708 पक्के मकानों का निर्माण कराया गया।
नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष रामसुशील पटेल ने कहा कि यह योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का मकसद गरीबों को आवास उपलब्ध कराना है। जिन हितग्राहियों को आवासों का आवंटन हुआ है, वे शीघ्र अपने-अपने आवासों को पूर्ण कर गृह प्रवेश करें। कार्यक्रम मे मुख्य नगर पालिका अधिकारी सर्वश्री विजय रैकवार, अमर सिंह, कालिका पटेल, रामकृपाल वर्मा, महेंद्र कुशवाहा, रामकरण पटेल, सुजीत पटेल, अवनीश साकेत, अनेकलाल पटेल, अश्वनी कुमार, संतोष साकेत, इंद्रभान साकेत, रामवतार पटेल सहित जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित रहे।