Thursday , May 16 2024
Breaking News

Corona Alert : भारत में पांव पसार रहा नया कोरोना XBB.1.16 वेरिएंट, इन राज्यों में सबसे ज्यादा मामले

Corona virus updates in india covid 19 xbbb116-variant spreading in these state: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ देश में कोरोना मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में कोविड के 1300 नए मरीज मिले हैं। देश में 140 दिन बाद कोरोना वायरस के सबसे अधिक केस सामने आए हैं। फिलहाल देश में 7605 सक्रिय मरीज हैं। पिछले चार महीने से कोविड मरीजों की संख्या में कमी थी, लेकिन कुछ हफ्तों से केस की संख्या तेजी से बढ़ रही है। देश में अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या चार करोड़ के पार पहुंच चुकी है। जब महामारी शुरू हुई थी, तब से अब तक 4,46,99,418 लोग कोरोना के चपेट में आ चुके हैं।

XBB.1.16 मरीजों की बढ़ती संख्या

पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरल और वायरल फ्लू के संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। सुस्त पड़ कोरोना संक्रमण ने दोबारा रफ्तार पकड़ ली है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि कोविड के नए केस बढ़ने के पीछे कोरोना का नया वेरिएंट XBB.1.16 है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अब तक XBB.1.16 के 349 नमूनों का पता चला है। ये नए केस नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सामने आए हैं।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले

भारतीय SARS-Cov-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम के आंकड़ों के अनुसार, XBB.1.16 के महाराष्ट्र में 105, तेलंगाना में 93, कर्नाटक में 61 और गुजरात में 54 मामले दर्ज किए गए। XBB.1.16 के दो सैंपल पहली बार जनवरी में देखे गए थे। फरवरी में इसके 140 सैंपल मिले थे, जबकि मार्च में अब तक 207 सैंपल मिल चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दुनिया में एक दिन में कोरोना के 94 हजार नए मरीज मिले हैं। कोविड की वैश्विक महामारी फिलहाल खत्म नहीं हुई है। दुनिया के 19 फीसदी मरीज अमेरिका, 12.6 फीसदी रूस और 1 फीसदी भारत से मिले हैं। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या सबसे अधिक है।

About rishi pandit

Check Also

दक्षिण एशिया में 2023 में हुए 97 प्रतिशत विस्थापन के लिए मणिपुर हिंसा जिम्मेदार: रिपोर्ट

दक्षिण एशिया में 2023 में हुए 97 प्रतिशत विस्थापन के लिए मणिपुर हिंसा जिम्मेदार: रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *