Cricket indvsaus australia beat india by 21 runs in third odi to win series-2-1: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ विराट कोहली (54) का अर्धशतक बेकार गया क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में 21 रन से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली।
स्कोरबोर्ड : भारत बनाम आस्ट्रेलिया
टास : आस्ट्रेलिया (बल्लेबाजी) परिणाम : आस्ट्रेलिया 21 रन से जीता
प्लेयर आफ द मैच : प्लेयर आफ द सीरीज : -आस्ट्रेलिया : 269/10 (49 ओवर)
रन, गेंद, चौके, छक्के
ट्रेविस हेड का. कुलदीप बो हार्दिक 33, 31, 04, 02मिशेल मार्श बो. हार्दिक 47, 47, 08, 01स्टीव स्मिथ का. राहुल बो. हार्दिक 00, 03, 00, 00डेविड वार्नर का. हार्दिक बो. कुलदीप 23, 31, 01, 00मार्नस लाबुशेन का. शुभमन बो. कुलदीप 28, 45, 01, 01एलेक्स कैरी बो. कुलदीप 38, 46, 02, 01मार्कस स्टोइनिस का. शुभमन बो. अक्षर 25, 26, 03, 00सीन एबट बो. अक्षर 26, 23, 02, 01एश्टन आगर का. अक्षर बो. सिराज 17, 21, 00, 01मिशेल स्टार्क का. जडेजा बो. सिराज 10, 11, 00, 01एडम जांपा नाबाद 10, 11, 01, 00अतिरिक्त : (वा-7, लेबा-4, नोबा-1) 12 कुल : 49 ओवर में 269 रन पर सभी आउट विकेट पतन : 1-68 (हेड, 10.5), 2-74 (स्मिथ, 12.2), 3-85 (मार्श, 14.3), 4-125 (वार्नर, 24.3), 5-138 (लाबुशेन, 28.1), 6-196 (स्टोइनिस, 36.6), 7-203 (कैरी, 38.1), 8-245 (एबट, 44.6), 9-247 (आगर, 45.3)गेंदबाजीमोहम्मद शमी 6-0-37-0मोहम्मद सिराज 7-1-37-2अक्षर पटेल 8-0-57-2हार्दिक पांड्या 8-0-44-3रवींद्र जडेजा 10-0-34-0कुलदीप यादव 10-1-56-3
भारत : 248/10 (49.1 ओवर)
रन, गेंद, चौके, छक्के
रोहित शर्मा का. स्टार्क बो. एबट 30, 17, 02, 02शुभमन गिल एलबीडब्ल्यू बो. जांपा 37, 49, 04, 01विराट कोहली का. वार्नर बो. आगर 54, 72, 02, 01केएल राहुल का. एबट बो. जांपा 32, 50, 02, 01अक्षर पटेल रन आउट 02, 04, 00, 00हार्दिक पांड्या का. स्मिथ बो. जांपा 40, 40, 03, 01सूर्यकुमार यादव बो. आगर 00, 01, 00, 00रवींद्र जडेजा का. स्टोइनिस बो. जांपा 18, 33, 01, 00कुलदीप यादव रन आउट 06, 15, 00, 00मोहम्मद शमी बो. स्टोइनिस 14, 10, 01, 01मोहम्मद सिराज नाबाद 03, 05, 00, 00 अतिरिक्त : (लेबा-2, वा-9, नोबा-1) 12 कुल : 49.1 ओवर में 248 रन पर सभी आउट विकेट पतन : 1-65 (रोहित, 9.1), 2-77 (शुभमन, 12.2), 3-146 (राहुल , 27.5), 4-151 (अक्षर, 28.5), 5-185 (विराट, 35.1), 6-185 (सूर्यकुमार, 35.2), 7-218 (हार्दिक, 43.4), 8-225 (जडेजा, 45.1), 9-243 (शमी, 47.5) गेंदबाजीमिशेल स्टार्क 10-0-67-0मार्कस स्टोइनिस 9.1-0-43-1सीन एबट 10-0-50-1एडम जांपा 10-0-45-4एश्टन आगर 10-0-41-2
IND vs AUS Playing XI
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (सी), मार्नस लेबुस्चगने, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा