National weather update rain alert in these states effect of western disturbance will be seen know latest updates: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ बीते कुछ घंटों में मौसम का मिजाज तेजी से बदला है और कई राज्यों में आंधी चलने के साथ बारिश भी हुी है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर, यूपी, उत्तराखंड के अलावा कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ ही बारिश आज भी हो सकती है। बारिश के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है, हालांकि दिल्ली-एनसीआर में मौसम आज भी खुशनुमा बना रहेगा।
इन राज्यों में हो सकती है हल्की बारिश
उत्तर भारत के कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ का असर बना रहेगा। चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र आंतरिक ओडिशा और उससे सटे छत्तीसगढ़ पर निचले स्तर पर बना हुआ है। पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
अरुणाचल, असम, मेघालय में बारिश की संभावना
झारखंड के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 9 से 12 मार्च तक हल्की बारिश की संभावना है। साथ ही मौसम विभाग ने कोंकण और गोवा में आज हीट वेव चलने का पूर्वानुमान जताया है। पूर्वोत्तर भारत में 9 से 12 मार्च के दौरान अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री इजाफा होने का अनुमान है।
इन राज्यों में तापमान में होगी बढ़ोतरी
मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात में 9 मार्च को अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं होने की संभावना है। 10-12 मार्च के दौरान 3-5 डिग्री बढ़ सकता है। IMD के मुताबिक कोंकण और गोवा में तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। मध्य भारत में अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री का इजाफा होने का अनुमान है।