Upaaye many problems can be overcome by doing these measures on holika: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ सनातन पंचांग के अनुसार, फाल्गुन पूर्णिमा को प्रदोष काल में होलिका दहन होता है। होलिका के दूसरे दिन यानि चैत्र कृष्ण प्रतिपदा को होली खेली जाती है। इस बार होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 7 मार्च 2023 को शाम 6 बजकर 24 मिनट से रात 8 बजकर 51 मिनट तक रहेगा। होली रंगों, खुशियों और हर्ष उल्लास का पर्व है। होलिका के दिन यदि समस्याओं को दूर करने कुछ सटीक और राशि अनुसार उपाय किए जाएं तो जीवन सफल बन सकता है। तो चलिए जानते हैं इन उपायों के बारे में पूरी जानकारी।
मेष राशि
इस राशि के जातक एक जटा वाला नारियल लाएं और अपनी समस्या बताते हुए उसके ऊपर कलावा लपेट दें। अब इसे अपने घर के मंदिर में रखें इसके बाद कुमकुम, अक्षत और बताशे से उसकी पूजा करें। होलिका दहन के दिन इस नारियल को होली की अग्नि में चढ़ा दें। इससे आपकी स्वास्थ्य और अन्य समस्याएं दूर होने लगेंगी।
वृषभ राशि
इस राशि के जातक होली पर एक गुलाबी कपड़े में 11 पूजा सुपारी और 5 कौड़ियां बांध लें। इस पोटली पर चंदन का इत्र लगाएं इसके बाद इसे अपने ऊपर से 7 बार वारकर होलिका की अग्नि में अर्पित कर दें। इससे आपकी रोजगार व्यापार से संबंधित समस्याओं का निवारण होने लगेगा वृषभ राशि के विवाहित लोग अपनी पत्नी को होली पर गुलाबी रंग लगाएं इससे दांपत्य जीवन की कलह दूर होगी।
मिथुन राशि
इस राशि के जातक होली के दिन भगवान गणेश के समक्ष शुद्ध घी का दीपक प्रज्वलित करें और गणेश जी के सामने 27 मखाने रखें इसके बाद गणेश जी और चंद्रदेव की पूजा करें बाद में इन मखानों को अपनी समस्या बताते हुए होलिका की अग्नि में चढ़ा दें। इससे आपकी नौकरी संबंधित समस्याएं भी दूर होने लगेंगी।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातक समस्याओं से मुक्ति के लिए होली के दिन गेंहू और चावल के आटे का एक चौमुखी दीपक बनाएं और इसमें तिल का तेल डालकर अपने घर के मुख्य द्वार पर प्रज्वलित करें। दांपत्य जीवन को सुखमय बनाने हेतु जौ के 27 दाने लेकर होलिका की अग्नि में डाल दें और शिवलिंग पर अबीर अर्पित करें
सिंह राशि
सिंह राशि के लोग एक साबुत पान का एक पत्ता लेकर उसके ऊपर एक साबुत पूजा की सुपारी (जो कहीं से भी खंडित न हो) रखें इसके साथ ही एक बताशा और एक लौंग के जोड़े (दो लौंग) को देशी घी में डुबोकर पान के पत्ते पर रखें इन सभी सामग्री को अपने ऊपर से सात बार उतारकर होली की अग्नि में डाल दें इससे आपके बिगड़े हुए कार्य बनने लगेंगे।
कन्या राशि
इस राशि के जातक 11 लौंग के जोड़े (22 लौंग) और 11 दूर्वा की गांठे लेकर उसमें अपने बच्चों और परिवार के सदस्यों का हाथ लगवाकर पूजा के स्थान पर रख दें बाद में इस सामाग्री को होलिका की अग्नि में डाल दें इससे आपके बच्चे और परिवार के सदस्यों की बुरी नजर से रक्षा होगी होली पर अपने भाई-बहनों को हरे रंग का गुलाल लगाएं इससे आपके बीच प्रेम भाव बढ़ेगा संबंधों में मजबूती आएगी।
तुला राशि
इस राशि के जातक होली के दिन एक पीपल का साबुत पत्ता लेकर उसके ऊपर अक्षत, एक पूजा का जायफल और मिश्री के कुछ दाने रखकर उसे अपने पूरे घर में घुमाएं, इसके बाद सभी सामग्री की होली की अग्नि में आहुति दे दें। अपने घर के मुख्य द्वार पर रोली या कुमकुम से ॐ का चिन्ह बनाएं इससे परिवार की कलह समाप्त होगी और घर में खुशियां आएंगी।
वृश्चिक राशि
इस राशि के जातक एक पान का पत्ता लें और उसके ऊपर पूजा की एक साबुत सुपारी, 5 कमलगट्टो को शुद्ध घी में डुबोकर रखें इसके बाद हनुमान जी के मंत्र ‘ॐ हनुमते नमः’ का 27 बार जाप करें जाप पूर्ण होने के बाद इन सभी चीजों को होलिका की अग्नि में डाल दें इससे आपको शनि की पीड़ा से मुक्ति प्राप्ति होगी जिससे आपके व्यापार की समस्याएं दूर होंगी।
धनु राशि
धनु राशि के जातक होली पर सात रंग का इतना-इतना अनाज लें की वह लगभग एक मुट्ठी हो जाए इसके बाद एक सूखा नारियल लेकर उसके ऊपर की ओर से काट लें और उसमें सातों तरह का अनाज भरकर पूजा के स्थान पर रख दें इसके बाद नारियल को माथे से लगाकर होलिका की अग्नि में चढ़ा दें इससे आपकी नवग्रहों से सम्बंधित समस्याएं दूर होंगी।
मकर राशि
मकर राशि के जातक एक पीपल का पत्ता लेकर उसके ऊपर आधा मुट्ठी काले तिल रखें इस पत्ते को अपने घर के पश्चिम में रख दें संध्या के समय जब होलिका दहन हो तो इस पत्ते को अपने ऊपर से सात बार उतारें और होली की अग्नि में आहुति दे दें इससे बुरी नजर और पारिवारिक जीवन की समस्याएं दूर होंगी व्यापारिक संबंधों को अच्छा बनाने के लिए व्यापार से जुड़े मित्रों को जामुनी रंग का गुलाल लगाएं।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातक अपनी आयु के वर्ष के बराबर गिनकर साबुत उड़द पान के पत्ते पर रखें इसके बाद इस पत्ते को होलिका की अग्नि में डाल दें इससे आपको धन संपत्ति से जुड़े विवादों से छुटकारा प्राप्त होगा
मीन राशि
मीन राशि के जातक हवन सामग्री, एक हल्दी की गांठ, साबुत सुपारी और कपूर ये सभी सामग्री लेकर उसे एक पाने के पत्ते पर रखें अब इसके बाद होलिका की सात परिक्रमा करें और सभी चीजों को अग्नि में डाल दें इससे आपका मन शांत और प्रसन्न होगा इसके साथ ही शारीरिक कष्टों से भी मुक्ति प्राप्त होगी।