Saturday , August 23 2025
Breaking News

International Women’s Day: महिला दिवस से एक दिन पूर्व नारी शक्ति ने संभाली CM की सुरक्षा से लेकर ड्राइवर तक की जिम्मेदारी

Bhopal international women day 2023 a day before women day women took command of cm shivraj security: digi desk/BHN/भोपाल/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्टाफ में मंगलवार को पायलट, मुख्य सुरक्षा अधिकारी से लेकर पूरा अमला महिलाओं का रहा। बुधवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है। चूंकि उस दिन रंगों के पर्व धुलेंडी की भी धूमधाम रहेगी, इसलिए एक दिन पहले मुख्यमंत्री की सुरक्षा और अन्य जिम्मेदारियां महला शक्ति को सौंपी गई। इसके पीछे यह संदेश देना है कि महिलाएं किसी काम में पीछे नहीं हैं। सीएम के ओएसडी की भूमिका में उप सचिव प्रीति मैथिल, सुरक्षा में एसीपी (क्राइम) बिट्टू शर्मा सहित 22 महिलाएं लगीं। मुख्यमंत्री का वाहन चलाने की जिम्मेदारी आकांक्षा शर्मा, वाहन पायलट इरशाद अली, जनसंपर्क की जिम्मेदारी सहायक संचालक बिंदु सुनील, फोटोग्राफर की जिम्मेदारी भावना जायसवाल निभा रही हैं।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘बहनों की योग्यता पर हमें पूरा विश्वास है। वह सुरक्षा जैसे काम भी पूरी जिम्मेदारी एवं साहस के साथ कर सकती हैं। इसलिए आज वाहन चालक, निजी स्टाफ और सुरक्षा से लेकर फोटोग्राफर के रूप में बहनें दिनभर साथ रहेंगी। यह महिला सशक्तीकरण की दिशा में बड़ा कदम है।

उन्होंने कहा कि ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बुधवार को है किंतु होली होने के कारण हम कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं कर रहे हैं। इसलिए एक दिन पहले ही सभी बहनों को महिला दिवस की शुभकामनाएं देता हूं। मेरा मानना है कि हर दिन, हर घंटा और हर पल बहन-बेटियों का है। उनके जीवन में गुणात्मक सुधार के लिए हमने प्रयास किए हैं।

सीएम ने कहा कि मुझे संतुष्टि है कि बहन-बेटियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए जो कुछ किया जा सकता है, वह करने की कोशिश की। चाहे लाड़ली लक्ष्मी योजना हो, प्रसूति सहायता, कन्या विवाह योजना, बेटियों की पढ़ाई हो, नगरीय निकाय के चुनावों में 50 प्रतिशत आरक्षण हो, इसी दिशा में लाडली बहना योजना बड़ा कदम है।”

About rishi pandit

Check Also

शिवपुरी में बाढ़ प्रभावितों की जान बचाने वाले को केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने गिफ्ट किया ट्रैक्टर

शिवपुरी, मध्य प्रदेश के गुना संसदीय क्षेत्र के शिवपुरी जिले सहित अन्य हिस्सों में बाढ़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *