Wednesday , May 29 2024
Breaking News

MP Budget 2023: कोई नया कर नहीं, CM स्कूटी योजना का ऐलान, अब विमान से कराएंगे तीर्थ यात्रा

MP budget 2023 highlights cm scooty yojana tirth yatra by air: digi desk/BHN/भोपाल/ मध्य प्रदेश विधानसभा में वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने विपक्ष के भारी हंगामे के बीच बजट भाषण प्रस्तुत किया। वर्ष 2023-2024 के बजट भाषण में वित्तमंत्री ने एक लाख सरकारी नौकरियां देने का ऐलान किया। इसी के साथ हाल में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना के लिए 8 हजार करोड़ के प्रविधान के साथ मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना का भी घोषणा की। इसी के साथ इस बार भी कोई नया कर नहीं लगाया गया है। जानिए बजट से जुड़ी सभी प्रमुख बातें…

  • – मध्य प्रदेश के स्कूलों में सभी खाली पदों में भर्ती की जाएगी
  • – मध्यप्रदेश में शुरू होगी मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना, प्रदेश के लगभग 5 हजार विद्यार्थियों में कक्षा 12वीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को मिलेगी स्कूटी।
  • – ओरछा में रामराजा लोक का निर्माण किया जाएगा
  • – आगामी वित्तीय वर्ष में तीर्थ यात्रियों को विमान से भी यात्रा कराया जाना प्रस्तावित है
  • – मध्य प्रदेश में एक लाख सरकारी नौकरियो का ऐलान किया गया
  • – कन्या विवाह योजना की प्रोत्साहन राशि को 51 हजार से बढ़ाकर 55 हजार किया गया
  • – मध्य प्रदेश में 900 नए सीएम राइज स्कूल खोले जाएंगे
  • – मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए 8 हजार करोड़ का प्रविधान किया गया है
  • – मध्य प्रदेश में डिफाल्टर किसानों का ब्‍याज सरकार भरेगी
  • – वर्ष 2023-2024 के बजट में प्रदेशवासियों पर कोई नया कर नहीं लगाया गया
  • – मध्य प्रदेश में 3346 नई गौशालाएं खोली जाएंगी
  • – मुख्यमंत्री कौशल योजना के लिए एक हजार करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया
  • – सभी ग्राम पंचातयों को इंटरनेट से जोड़ा जाएगा
  • – पीएम सड़क योजना में 4 हजार किमी की सड़क बनाई जाएगी, सड़कों के लिए 10 हजार 182 करोड़ का प्रविधान किया गया
  • – मध्य प्रदेश में 11 हजार एकड़ में सुगंधित फूलों की खेती की जाएगी
  • – 25 चिकित्सा महाविद्यालयों के लिए 400 करोड़ रुपये का प्रविधान
  •  इंदौर पीथमपुर इकोनामिक कारिडोर का विकास किया जाएगा।
  • – बच्चों बुजुर्गों के कल्याण के लिए सरकार 1000 करोड़ का बांड जारी करेगी
  • – इंदौर भोपाल में मेट्रो रेल के लिए 710 करोड़ का प्रविधान
  • – धार्मिक स्थलों के विकास के लिए 358 करोड़ का प्रविधान किया गया
  • – घुमंतू जातियों के रोजगार के लिए 252 करोड़ रुपए का प्रविधान किया गया
  • – हवाई पट्टियों के विस्तार के लिए 80 करोड़ का प्रस्ताव
  • – सांची को सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है
  • – आयुष के 200 हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर शीघ्र शुरू किए जाएंगे
  • – छिंदवाड़ा में यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर राजा शंकर शाह के नाम पर किया जाएगा
  • – मध्य प्रदेश के सरकारी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की सीट 2055 से बढ़ाकर 3605 की जाएगी
  • – सागर में संत रविदास स्मारक बनेगा।
  • – नगरीय विकास के लिए 14 हजार 82 करोड़ का बजट।-नई शिक्षा नीति के लिए 277 करोड़ का बजट पर प्रविधान।
  • – मातृत्व वंदना योजना के लिए 467 करोड़ का बजट
  • – दिव्यांग बुजुर्ग के लिए 3986 करोड़ का बजट।
  • – प्रसूति सहायता योजना के लिए 400 करोड रुपए का बजट प्रविधान।

खेलो इंडिया की सफल मेजबानी का पुरस्कार, मप्र का खेल बजट ढाई गुना बढ़ा

भोपाल। खेलो इंडिया यूथ के पांचवें संस्करण के सफल आयोजन का लाभ खेल विभाग को मिलने जा रहा है। वर्ष 2023-24 के लिए मप्र के खेल बजट को 738 करोड़ कर दिया गया है। जो पिछले साल 347 करोड रुपये था। इस तरह मप्र के खेल बजट में लगभग ढाई गुना वृद्धि की गई है। इससे भोपाल के नाथू बरखेडा में बन रहे अंतरराष्ट्रीय स्पोटर्स काम्प्लैक्स के निमार्ण में तेजी आएगी। यहीं पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्पोट‌र्स साइंस सेंटर बनाया जाएगा। मप्र में इस पिछले माह खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन हुआ था, इसमें लगभग ढाई सौ करोड़ रुपये खर्च हुए थे, सफल आयोजन के साथ ही प्रदेश के खिलाडियों ने जोरदार प्रदर्शन कर 39 स्वर्ण, 30 रजत व 27 कांस्य पदक के साथ कुल 96 पदक जीतकर पदक तालिका में आठवें से सीधे तीसरे स्थान पर पहुंच गया था।

स साल नाथू बरखेडा में हाकी और एथलेटिक्‍स ट्रैक बन जाएगा

नाथू बरखेड़ा में तैयार हो रहा स्पोट‌र्स काम्प्लैक्स खेल विभाग का ड्रीम प्रोजेक्ट है। तीन चरणों में इसे तैयार होना था। पिछले साल खेलो इंडिया के दौरान ही इसमें काम शुरू हो जाना था, लेकिन कम समय के कारण नहीं हो सका। अब पहले चरण में यहां पर एथलेटिक् ट्रैक व दो हाकी मैदान तथा स्पोट‌र्स साइंस सेंटर तैयार किया जाएगा। पूर्व में इसकी अनुमानित लागत लगभग 137 करोड रूपये थी। इसी काम्प्लैक्स में में फुटबाल स् स्टेडियम और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स् स्टेडियम भी तीसरे चरण में तैयार किया जाना प्रस्तावित है।

About rishi pandit

Check Also

Panna: गर्मी का प्रकोप, शिक्षक की जेब में रखें मोबाइल से निकलने लगी आग, बड़ा हादसा टला

रास्ते में उनके जेब में रखें मोबाइल मैं अचानक लग गई2 साल पहले ओप्पो कंपनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *