Saturday , December 28 2024
Breaking News

Chhatarpur: पथराव कर शातिर अपराधी को छुड़ाया, 3 पुलिसकर्मी घायल

छतरपुर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ आदतन अपराधी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर पथराव कर हमला कर दिया गया। हमले में पुलिस टीम के तीन हवलदार घायल हैं। इस दौरान पथराव करने वालों ने पुलिस ने हाथ आए आरोपी को भी छुड़ा लिया। तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां से एक हवलदार को गंभीर हालत होने पर ग्वालियर रेफर किया गया है।

पुलिस ने दो आरोपियों को राउंडअप किया गया है। हमले में शामिल दो महिलाओं सहित छह आरोपितों पर शासकीय कार्य में बांधा डालने और हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सटई रोड पर छुई खदान के पास सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात में पुलिस की कांबिंग गश्त टीम गिरफ्तारी वारंट लेकर आदतन अपराधी दीपक उर्फ दीपू जाटव को पकड़ने गई थी। टीम ने दीपू को गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ लेकर चली।

इसी दौरान दीपू के घर से पुलिस टीम पर पथराव कर हमला कर दिया। हमले के दौरान आरोपी दीपू को छुड़ा लिया गया। हमले में हवलदार बुद्ध सिंह राजावत, रावेंद्र मिश्रा और प्रदीप तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।

यहां से गंभीर हालत होने पर बुद्व सिंह को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है। उधर सिविल लाइन थाना पुलिस ने छापामारी कर दो आरोपियों को राउंडअप किया है। सीएसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम पर हमले में शामिल दो महिलाओं सहित दिलीप जाटव, हरि जाटव, जितेंद्र जाटव और एक अन्य पर केस दर्ज किया गया है।

10 से ज्यादा अपराध दर्ज

एएसपी विक्रम सिंह ने बताया कि दीपक उर्फ दीपू जाटव पर 10 से ज्यादा अपराध दर्ज हैं। इनमें मारपीट से लेकर हत्या के प्रयास तक के अपराध शामिल हैं। अब पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपियों को तलाश किया जा रहा है।

About rishi pandit

Check Also

नए वर्ष पर जश्न मनाने वालों को पुलिस ने चेताया, 31 दिसंबर की रात साढ़े दस बजे तक ही बजा सकेंगे म्यूजिक

इंदौर नए वर्ष पर जश्न मनाने वालों को पुलिस ने चेताया है। नाच-गाना और शराब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *