सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना जिले के दो दिवसीय प्रवास पर आए भारत सरकार के गृह मंत्री श्री अमित शाह और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार की सुबह 10ः36 बजे सतना हवाई पट्टी से हेलीकॉप्टर द्वारा खजुराहो के लिए रवाना हुए। सतना हवाई पट्टी पर प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, वन मंत्री एवं सतना जिले के प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल, सांसद खजुराहो वीडी शर्मा, सांसद सतना गणेश सिंह, महापौर योगेश ताम्रकार सहित जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें भावपूर्ण विदाई दी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रोपा आम का पौधा
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सकारात्मक संदेश देने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान लगभग दो वर्षों से अधिक समय से प्रतिदिन एक पौधा रोपित कर रहे हैं। इसी क्रम में सतना प्रवास के दौरान शनिवार की प्रातः मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ओम रिसॉर्ट के उद्यान में आम के पौधे का रोपण किया। इस मौके पर सांसद गणेश सिंह, महापौर योगेश ताम्रकार, कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, आयुक्त नगर निगम राजेश शाही, जिलाध्यक्ष, सतीश शर्मा, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री डॉ शाह भोपाल रवाना
सतना जिले के दो दिवसीय प्रवास पर आए प्रदेश के वन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह शनिवार की दोपहर 12 बजे एयर स्ट्रिप सतना से विशेष विमान से भोपाल के लिए रवाना हुए। विमानतल पर कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कृषि विकास मंत्री कमल पटेल आज चित्रकूट में राष्ट्रीय संगोष्ठी में शामिल होंगे
प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल एक दिवसीय प्रवास पर चित्रकूट आयेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार मंत्री श्री पटेल 26 फरवरी की सुबह 3ः40 बजे एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस से सतना रेल्वे स्टेशन पहुंचकर सड़क मार्ग से चित्रकूट के लिये प्रस्थान करेंगे। मंत्री श्री पटेल प्रातः 5ः30 बजे दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट पहुंचेगे। इसके बाद का समय आरक्षित रहेगा।
मंत्री श्री पटेल प्रातः 9ः30 बजे भारत रत्न राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख की तेरहवीं पुण्यतिथि पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में सम्मिलित होंगे। दोपहर 2ः05 बजे महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट में आयोजित प्राकृतिक खेती और वैश्विक खाद्य विपणन नीति के लिये भविष्य की कृषि प्रौद्योगिकी पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन समारोह में शामिल होंगे। इसके उपरांत चित्रकूट से सतना के लिये प्रस्थान करेंगे और रात्रि 8ः50 बजे रेवाचंल एक्सप्रेस से भोपाल रवाना होंगे।