Thursday , January 16 2025
Breaking News

March Bank Holidays : मार्च में 12 दिन बैंक अवकाश, जानिए अलग-अलग राज्यों में कब है छुट्टियां

Bank holidays in march total 12 days bank holidays in march know when are the holidays in different states: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ फरवरी माह जल्द ही खत्म होने वाला है और ऐसे में यदि आपको बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम है तो जल्द निपटा लें क्योंकि मार्च माह में कुल 12 दिन बैंक अवकाश रहेगा। मार्च माह में होली सहित कई त्योहार होंगे और ऐसे में हर राज्य के स्थानीय पर्व व त्योहारों को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने मार्च के लिए बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी की है।

बैंकिंग सेक्टर में खास होता है मार्च माह

गौरतलब है कि वित्त वर्ष की समाप्ति के चलते मार्च माह बैंकिंग सेक्टर के लिए काफी खास होता है। वित्त वर्ष का आखिरी माह होने के कारण कामकाज ज्यादा होता है। हर साल मार्च माह मेंं ही होली पर्व आता है, जिसके चलते बैंकिंग सेक्टर पर मार्च माह में छुट्टियों का भी दबाव रहता है।

मार्च में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक

  • 03 मार्च-चापचर कूट
  • 05 मार्च-रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 07 मार्च-होली/ होलिका दहन/ डोल जात्रा
  • 08 मार्च-धुलेटी/ डोल जात्रा/ होली/ याओसांग (दूसरा दिन)
  • 09 मार्च-होली (पटना)
  • 11 मार्च-दूसरा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 12 मार्च-रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 19 मार्च-रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 22 मार्च-गुड़ी पाड़वा/ उगाडी/ बिहार दिवस/प्रथम नवरात्र/ तेलुगु नववर्ष
  • 25 मार्च-चौथा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 26 मार्च-रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 30 मार्च-रामनवमी

यहां इस बात का ध्यान रखें कि बैंकों के बंद रहने के बावजूद भी बैंक ग्राहक ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। ऑनलाइन सेवा का लाभ लेकर घर बैठे बैंक से जुड़े सभी कार्यों को निपटा सकते हैं। यह सुविधा 24 घंटे चालू रहेगी।

About rishi pandit

Check Also

बहाल होगा जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य का दर्जा!मोदी और अब्दुल्ला के बीच नजदीकियां

श्रीनगर  जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग टनल के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *