Sunday , November 24 2024
Breaking News

Sidhi: बस पलटी, 9 लोगों की मौत, 12 यात्रियों की हालत गंभीर, मोहनिया टनल के पास हुआ हादसा

सीधी,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में शुक्रवार देर शाम एक बस दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मोहनिया टनल के पास यात्री बस पलट गई। सूचना के अनुसार इस दुर्घटना में 9 लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है। तीन दर्जन लोगों के इस हादसे में घायल होने की जानकारी मिली है। रीवा कमिश्‍नर और आइजी मौके पर पहुंंच गए हैं। सीएम श‍िवराज सिंह चौहान ने घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है की मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। अभी भी कुछ लोगों के बस में दबे होने की बातें सामने आ रहीं हैं। हादसे को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जहाँ जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारीयों को घटना स्थल पर पहुँच कर राहत एवं बचाव कार्य में तेज़ी लाने के निर्देश दिए हैं, वहीँ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह तथा राज्य मंत्री रामखिलावन पटेल भी देर रात घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

मुख्यमंत्री ने जताया दुःख

मुख्या मंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर हादसे पर दुःख जताते हुए कहा किसीधी में बस पलटने से हुई दुर्घटना का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र पूर्णत: स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

बताया जाता है कि बस में 50 यात्री सवार थे। इनमें से 12 यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार बस पलटते ही मौके पर अफरातफरी का वातावरण निर्मित हो गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंंच गए और राहत और बचाव कार्य आरंभ कर दिया गया।

प्रत्‍यक्षदर्शियों का कहना है कि अनियंत्रित बस मोहनिया टनल के पास अचानक पलट गई। रात का समय होने से बचाव कार्य में दिक्‍कत आ रही है। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के वरिष्‍ठ अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। कुछ लोगों का कहना है कि 9 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन मृतकों की संख्‍या और बढ़ सकती है।

गंभीर घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा जा रहा है, वहीं मामूली घायलों का समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट में भी इलाज किया जा रहा है। कलेक्टर साकेत मालवीय और पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव मौके पर पहुंच गए हैं। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

About rishi pandit

Check Also

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने बयान में चुनावी प्रक्रिया को ‘महायज्ञ’ करार देते हुए हिंदू समाज को एकजुट होने की अपील

छतरपुर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार को अपने एक बयान में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *