Bhopal president draupadi murmu will inaugurate international dharma dhamma conference in bhopal: digi desk/BHN/भोपाल/ सातवां अंतरराष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन तीन से पांच मार्च तक भोपाल में होगा। पहले दिन इसका शुभारंभ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु करेंगी। कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में होने वाले आयोजन में 16 देशों के प्रतिनिधि और छह देशों के संस्कृति मंत्री शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की।उन्होंने कहा कि अतिथि देवो भव की परंपरा के अनुसार पूर्ण गरिमा और आत्मीयता के साथ सम्मेलन का आयोजन किया जाए। ऐसी व्यवस्थाएं हों कि सम्मेलन में मध्य प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर की प्रभावी झलक मिले। विभिन्न देशों से आए प्रतिनिधि प्रदेश की सुखद स्मृतियां लेकर लौटें, जिससे वैश्विक स्तर पर सकारात्मक छवि बने। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के समान ही इसकी तैयारी की जाए।
अधिकारियों ने बताया कि शुभारंभ सत्र में राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शामिल होंगे। शुभारंभ सत्र में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के स्वामी गोविंददेवगिरि जी महाराज का उद्बोधन होगा। अतिथियों द्वारा ‘द पेनारोमा आफ इंडियन फिलोसफर्स एंड थिंकर्स” पुस्तक का विमोचन किया जाएगा।
प्रथम दिवस के दूसरे सत्र (मिनिस्टर सत्र) में इंडिया फाउंडेशन की गवर्निंग काउंसिल के सदस्य राम माधव की अध्यक्षता में भूटान, श्रीलंका, नेपाल और इंडोनेशिया के संस्कृति मंत्री अपने विचार रखेंगे। सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों, विश्वविद्यालय के साथ ही अमेरिका, दक्षिण कोरिया, थाइलैंड, स्पेन, वियतनाम, मारीशस, रूस, भूटान, श्रीलंका, इंडोनेशिया, नेपाल, मंगोलिया, फ्रांस आदि देशों से आए विद्वान तथा शोधार्थी भाग लेंगे