छतरपुर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के भाई सौरव उर्फ शालिगराम गर्ग का शादी समारोह में धमकाने के बाद एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें वह फायर करता दिख रहा है। यह वीडियो भी उसी अहिरवार परिवार के यहां का है, जहां धमकाने पहुंचे सौरव का वीडियो पहले सामने आया था।
पुलिस ने उस वीडियो के आधार पर सौरव के खिलाफ मारपीट और एससी-एसटी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। मुकदमा के बाद पीड़ित परिवार के कुछ वीडियो सामने आए थे, जिसमें वे सौरव के हाथ में टार्च बता रहे थे, परंतु अब पिस्टल (कट्टे) से फायर करते हुए वीडियो सामने आने से मामले में नया मोड़ आ गया है।
जो करेगा, सो भरेगा- धीरेंद्र शास्त्री
शादी समारोह में 11 फरवरी को हुई घटना और वीडियो बहुप्रसारित होने पर मुकदमा होने के बाद बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने भी वीडियो जारी कर अपनी बात रखी है, इसमें उन्होंने कहा है कि-सोशल मीडिया के द्वारा शालिगराम जी का एक विषय हमारे संज्ञान में आया। देखो हम गलत के साथ नहीं हैं। कानून निष्पक्षता और पारदर्शिता से इसकी जांच करे। हम कतई गलत के साथ नहीं हैं और हर विषय को हमसे ना जोड़ा जाए। हम अपने मार्ग में, सनातन हिंदुत्व और सहर्षि बागेश्वर बालाजी की सेवा में अनवरत लगे हुए हैं, इसलिए कृपा करके हर विषय को हमसे ना जोड़ा जाए। इस देश में संविधान है। जो करेगा, सो भरेगा। हम सत्य के साथ हैं। धन्यवाद।
धाम से शादी न करने पर हुआ था विवाद
बताया जाता है कि घटना का मूल कारण अहिरवार परिवार की बेटी की शादी बागेश्वर धाम में हुए सामूहिक विवाह समारोह में न किया जाना है। परिवार ने सम्मेलन में शादी के लिए आवेदन दिया था, लेकिन बाद में निजी कार्यक्रम करने का फैसला किया। इसी बात से नाराज होकर शालिगराम धमकाने पहुंचा था। बुधवार को सामने आए वीडियो में शालिगराम कुछ युवकों के साथ पहुंचकर हाथ में कट्टा लहराते शादी समारोह में घुसता है और भीड़ के बीच ही वह कट्टे से हवाई फायर कर देता है।
भीम आर्मी प्रमुख ने भी निशाना साधा
मुकदमा दर्ज होने के बाद भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ने ट्वीट कर आरोपी शालिगराम की 48 घंटे में गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने मुकदमे में अन्य आरोपितों के नाम नहीं लिखे जाने और अवैध हथियार का उल्लेख न होने पर ऐतराज जताया है।
इनका कहना है
एक और वीडियो सामने आया है, इसे भी संज्ञान में लिया गया है। पूर्व में हुए मुकदमे की जांच जारी है। यदि अन्य लोगों की संलिप्तता सामने आती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
मनमोहन सिंह बघेल, SDOP खजुराहो
(वीडियो नई दुनिया से साभार)