Thursday , May 16 2024
Breaking News

Katni : सेवानिवृत्त शिक्षकों के देयकों के फर्जी खातों में फिर किया भुगतान

कटनी, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त शिक्षकों के देयकों का फर्जी खातों में फिर भुगतान करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद विभाग में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। मामला सामने आने के बाद कलेक्टर अवि प्रसाद ने जांच के बाद लिपिक के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। बताता जाता है कि जिला कोषालय कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 धीरज सिंह ने अहमदाबाद व प्रयागराज के खातों में 28 लाख 89 हजार से अधिक राशि का भुगतान कर दिया। मामले सामने आने के बाद कलेक्टर के आदेश पर गठित टीम ने गुरुवार देररात जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी, जिसके बाद कलेक्टर ने एफआइआर दर्ज कराने के आदेश दिए।

जानकारी के अनुसार बड़वारा विकासखंड अंतर्गत तीन शिक्षक अक्टूबर, नवंबर व दिसंबर में सेवानिवृत्त हुए थे। इन शिक्षकों के अर्जित अवकाश, नकदीकरण और बीमा की राशि का भुगतान कोषालय से पूर्व में कर दिया गया था। फिर उन्हीं तीनों शिक्षकों के देयकों का भुगतान कोषालय के बाबू धीरज सिंह ने फर्जी बिल व जालसाजी करते हुए तीन अलग-अलग खातों में 28 लाख 89 हजार 552 कर दिया। इन तीन खातों में दो अहमदाबाद व एक प्रयागराज का है। ये तीनों खाते धीरज सिंह के परिचितों के हैं। मामले को लेकर एसपी सुनील कुमार जैन का कहना है कि पूरे मामले की जानकारी शुक्रवार तक सामने आ पाएगी।

About rishi pandit

Check Also

गेहूं खरीदी के दौरान राघव वेयरहाउस में जमकर भ्रष्टाचार, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

  जबलपुर जबलपुर में गेहूं खरीदी के दौरान राघव वेयरहाउस में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *