Sunday , July 6 2025
Breaking News

Mahashivratri: शादी में आ रही अड़चन तो इस दिन करें भोलेनाथ की पूजा, मिलेगा सुयोग्य वर

Tyohar mahashivratri-2023 if-ther is a problem in marriage then worship bholenath on this day you will get aworthy life partner: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए श्रीराम से लेकर रावण तक सभी ने महादेव की पूजा-अर्चना की थी। भगवान शिव की पूजा करने से आर्थिक समस्याएं दूर होती है, इसके अलावा कालसर्प दोष भी दूर हो जाता है। वहीं विवाह में भी यदि देरी होती है तो महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की आराधना करने से विवाह में आ रही बाधा दूर हो जाती है।

न तिथियों पर करें भगवान भोलेनाथ की पूजा

भगवान शिव की पूजा के लिए श्रावण मास और महाशिवरात्रि शुभ मानी जाती है। इस दिन शिव आराधना का विशेष महत्व है। महाशिवरात्रि पर शिव जी का पूजा और व्रत से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।

विवाह में बाधा हो तो करें ये उपाय

जिन लोगों की शादी में बाधा आ रही है। शिव जी की पूजा करने और शिवलिंग पर जल चढ़ाने से मनोकामना पूर्ण होगी। शिवलिंग पर दूध से अभिषेक करने और धतूरा, भांग, फूल, फल और मिष्ठान चढ़ाने से महिलाओं को अच्छे जीवनसाथी की प्राप्ति होती है।

16 सोमवार व्रत का फायदा

लड़कियां अच्छा वर पाने के लिए 16 सोमवार का व्रत करती है। धार्मिक मान्यता है कि 16 सोमवार का व्रत करने से युवतियों के मनचाहे वर की इच्छा पूरी होती है। सुहागिनों के जीवनसाथी की रक्षा होती है। भगवान शिव स्वयं महिलाओं के सुहाग की रक्षा करते हैं।

कालसर्प दोष का होता है निवारण

कुंडली में कालसर्प दोष होने पर शिव जी की पूजा करने से लाभ होता है। कालसर्प दोष शांति के उपाय करने के लिए शिव पूजा जरूर की जाती है। महाशिवरात्रि वैवाहिक दंपत्ति के बंधन को मजबूत करने और एक-दूसरे के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करने का एक उत्कृष्ट अवसर है। प्रत्येक विवाह में बाधाओं को महाशिवरात्रि पर दूर किया जा सकता है। भगवान शिव को बुद्धि के भगवान के रूप में भी जाना जाता है। महाशिवरात्रि किसी भी विवाहित जोड़े के लिए अपनी शादी की वचनबद्धता को दोहराने का भी दिन होता है।

About rishi pandit

Check Also

6 जुलाई से शुरू हो जाएगा चातुर्मास, बिलकुल ना करें यह काम

हिंदू धर्म में चातुर्मास को चौमासा भी कहा जाता है. चातुर्मास आषाढ़ी एकादशी के दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *