Friday , May 17 2024
Breaking News

Satna: हड्डियों का मेगा शिविर 12 फरवरी को, नागपुर के ख्यातिलब्ध चिकित्सक देंगे सेवा

सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के प्रयासों से हजारों मरीजों को मिलेगा लाभ

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना विधानसभा के विधायक सिद्धार्थ सुखलाल कुशवाहा डब्बू के सौजन्य से आगामी 12 फरवरी 2013 को हड्डियों के रोगोपचार के लिए मेगा शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में नागपुर के चिकित्सा विशेषज्ञ जांच और उपचार करेंगे। विधायक श्री कुशवाहा ने बताया कि नागपुर के गोल्ड मेडलिस्ट ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर गिरीश नानक मोटवानी अपनी सेवाएं देंगे। इस शिविर में पैर व टखना संबंधी रोग उपचार किया जाएगा। मेगा शिविर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंधी कैम्प में हेमू कल्याणी पार्क के पास आयोजित किया गया है। शिविर 11 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा।

एंकल फूट में मास्टर हैं डॉक्टर

बताया गया है कि डॉ. गिरीश नानक मोटवानी एक यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडलिस्ट ऑर्थोपेडिक सर्जन हैं, जो एंकल – फुट के साथ-साथ पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक सर्जरी में अग्रणी हैं। वह ‘द फुट एंड एंकल ऑर्थोकेयर, साथ ही सुयोग अस्पताल नागपुर के निदेशक हैं। डॉ मोटवानी राष्ट्रीय और राज्य चिकित्सा परिषद बोर्ड प्रमाणित हैं, आर्थोपेडिक सर्जरी में मास्टर (एमएस) और उन्नत बाल चिकित्सा आर्थोपेडिक्स और पैर-टखने के पुनर्निर्माण में प्रशिक्षित फेलोशिप हैं। वह नागपुर शहर के पहले एक्सक्लूसिव फुट और एंकल ऑर्थोपेडिक एक्सपेक्ट का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्हें निचले छोर के लिए सर्जिकल प्रबंधन का व्यापक अनुभव है।

इन बीमारियों की होगी जांच

बताया गया है कि शिविर में फुट टेंडन / लिगामेंट रिपेयर, रुमेटीइड आर्थराइटिस, लोअर एक्सट्रीमिटी डिफॉर्मिटी करेक्शन एंड लेंथिंग, आर्थोस्कोपिक सर्जरी, मिनिमली इनवेसिव कार्टिलेज या ओस्टियोचोन्ड्रल रिपेयर, डायबिटीज / चारकोट फुट रिकंस्ट्रक्शन, सेरेब्रल प्लासी, जन्मजात विसंगति, अंग बचाव, फिफक्सेशन, माइक्रो-न्यूरोवास्कुलर सर्जरी, विच्छेदन, विकृति के साथ पैर की अंगुली का गठिया और पैर का टखना ट्यूमरऔर ऑन्कोलॉजी। गोखरू, हथौड़े, चपटे पैर और ऊंचे धनुषाकार पैर जैसी विकृति के पुनर्निर्माण पर उचित सलाह और उपचार किया जाएगा।

About rishi pandit

Check Also

खरगोन में कुएं में संदिग्ध अवस्था में मिला महिला का शव… सीमेंट के पोल से बंधे मिले हाथ-पैर, हत्या की आशंका

खरगोन खरगोन (khargone) में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां 45 वर्षीय महिला का संदिग्ध …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *