Sunday , July 7 2024
Breaking News

सीरम इंस्टिट्यूट ने मांगी ‘कोविशील्ड’ के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति

India Corona Vaccine Update:pune/ देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी खबर है। पुणे स्थित सीरम इंस्टिट्यूट ने सरकार से अपनी कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति मांगी है। इस तरह भारत में कोरोना वैक्सीन का इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति मांगने वाली यह पहले देसी कंपनी बन गई है। सरकार ने अनुमति दी तो यह वैक्सीन जल्द ही बाजार में उपलब्ध हो जाएगी। बता दें, हाल ही में पीएम मोदी ने सीरम इंस्टिट्यूट का दौरा किया था और कहा भी था कि भारत में बन रही वैक्सीन सबसे सुरक्षित है। इसके एक दिन पहले ही ब्रिटेन की कंपनी फाइजर ने भी सरकार से भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति मांगी है। हालांकि फाइजर की वैक्सीन का रखरखाव बहुत महंगा है। उसे माइनस 70 डिग्री तापमान पर ही रखा जा सकता है। दोनों कंपनियों ने ड्रग कंट्रोलर जनरल (डीसीजीआई) से अनुमति मांगी है।

भारत में बिना ट्रायल फाइजर की वैक्सीन को अनुमति मुश्किल

फाइजर ने अपनी कोरोना वैक्सीन के भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए भले ही अर्जी लगाई हो, लेकिन इसके लिए इजाजत मिलना मुश्किल है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि फाइजर ने बिना ट्रायल इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति मांगी है। कंपनी चाहती है कि उसने ब्रिटेन में जो ट्रायल किया है, उसी आधार पर भारत में अनुमति दे दी जाए। हालांकि इसकी अनुमति कम है। सरकार में अभी इसको लेकर एकराय है कि भारत में किसी भी वैक्सीन के इस्तेमाल की इजाजत देने के पहले उसका यहां के लोगों पर ट्रायल जरूर होना चाहिए।

भारत में इन वैक्सीन का चल रहा ट्रायल

आक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका और भारत बायोटेक-आईसीएमआर की वैक्सीन का तीसरे चरण का ट्रायल चल रहा है।

स्पुतनिक-पांच के तीसरे फेज का ट्रायल भी शुरू हो चुका है।

कैडिला की वैक्सीन के तीसरे फेज के ट्रायल की इजाजत मिल गई है।

सभी वैक्सीन को सामान्य रेफ्रिजरेटर (2 से 8 डिग्री तापमान) में रखा जा सकता है।

About rishi pandit

Check Also

‘तमिलनाडु के बसपा अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या के असली अपराधी अब भी पकड़ से दूर’, स्टालिन सरकार पर बरसीं मायावती

चेन्नई. तमिलनाडु में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रदेश अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की हत्या का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *