Tuesday , July 29 2025
Breaking News

Satna: विद्युत विभाग के 44वी अंतरक्षेत्रीय फुटबॉल का समापन हुआ, अमरकंटक फाइनल विजेता

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ विद्युत विभाग के 44वी अंतरक्षेत्रीय फुटबॉल का समापन हुआ जबलपुर को हराकर अमरकंटक फाइनल विजेता बनी। स्थानीय सेंट माइकल स्कूल मैदान में विद्युत विभाग की चार दिन चली अंतर क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ आज अंतिम और चौथे दिन तीसरे स्थान के लिए पहला मैच बिरसिंहपुर पाली और सिंगाजी के बीच हुआ जिसमे बिरसिंहपुर पाली ने सिंगाजी को 3-0 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया जबकि फाइनल मैच में अमरकंटक ने जबलपुर को 2-0 से हराकर लगातार दूसरे वर्ष फाइनल विजेता बनी जिसमे अमरकंटक की तरफ से राघवेंद्र शुक्ला और संजय बैगा ने 1-1 गोल दागे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि अधीक्षण अभियंता जी डी त्रिपाठी ने सतना में आए खिलाड़ियों के खेल की तारीफ करते हुए दोनो टीमों को बधाई प्रेषित करते हुए आयोजन कमेटी को अच्छी व्यवस्था हेतु धन्यवाद दिया। कार्यपालन अभियंता अशोक शुक्ला ने फुटबॉल जैसे अच्छे खेल की सराहना की जबलपुर के ऑब्जर्वर पवन पटेल ने राष्ट्रीय खेल हेतु तीस सदस्यीय प्रदेश की टीम की घोषणा की।

कार्यक्रम में आर के त्रिपाठी, मणिराज विश्वकर्मा,अजय दुबे,रिशाल पांडे ने सभी अगुंतको का स्वागत किया। समापन कार्यक्रम का संचालन बृजेंद्र त्रिवेदी ने किया जबकि प्रमुख रूप से सचिव कार्यपालन अभियंता डी एस ठाकुर , ए एन गर्ग, जबलपुर के क्रिस्टोफर,आदित्य मिश्रा,रजनीकांत शुक्ला,अनूप त्रिपाठी, राकेश मिश्रा,एस पी अग्निहोत्री,विनीत पांडेय,कपिल नामदेव, सत्यम,अशोक विश्वकर्मा,महेश तिवारी,सुरेंद्र वर्मा ने खिलाड़ियों का स्वागत कर परिचय प्राप्त किया। मैच ने आंखों देखा हाल अफशर अली हाशमी ने सुनाया।

About rishi pandit

Check Also

लक्ष्य सेन को सुप्रीम राहत: फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मामले में एफआईआर रद्द

नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने जन्म प्रमाण में जालसाजी मामले में भारत के स्टार बैडमिंटन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *