LPG Cylinder Rate Jan 2023: dig desk/BHN/नई दिल्ली/ सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस कीमतों की समीक्षा करती है। ताजा खबर यह है कि नए साल के पहले दिन कमर्शियल सिलेंडर (19 kg) का दाम 25 रुपए बढ़ाया गया है। इस बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में आज से कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,769 रुपये हो गई है। अच्छी बात यह है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर (14.2 kg) के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। कमर्शियल सिलेंडर बढ़ाए जाने और घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं होने का सिलसिला पिछले महीनों से चल रहा है। पिछले एक साल में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 153.5 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। यहां जानिए LPG price Hike से जुड़ी बड़ी बातें
बड़े महानगरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत
- दिल्ली- 1768 रुपये/सिलेंडर
- मुंबई- 1721 रुपये/सिलेंडर
- कोलकाता- 1870 रुपये/सिलेंडर
- चेन्नई- 1917 रुपये/सिलेंडर
महानगरों में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत
- दिल्ली – 1053 रुपये
- मुंबई – 1052.5 रुपये
- कोलकाता – 1079 रुपये
- चेन्नई- 1068.5 रुपये
साल 2022 में मार्च महीने में घरेलू सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। मई में कीमतों में फिर से 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई और दूसरी बार मई के महीने में कीमतों में 3.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई। आखिरी बार जुलाई में कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।
वहीं कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ाए जाने का असर रेस्त्रां पर सबसे ज्यादा होगा। बाहर खाना महंगा हो सकता है। रसोई गैस सिलेंडर के दाम सियासी मुद्दा भी बनते रहे हैं। विपक्ष का आरोप है कि सरकार चुनावी सीजन में दाम घटा देती है, लेकिन कीमतें फिर बढ़ाकर आम आदमी पर बोझ डाला जाता है।