PM modi arrives in ahmedabad where his mother heeraben modi is admitted where her condition is stable: digi desk/BHN/अहमदाबाद / प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां को तबीयत खराब होने पर अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टिट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया है। मां की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलते ही पीएम मोदी दिल्ली से रवाना हुए और अस्पताल पहुंचे। वहां पीएम मोदी करीब डेढ़ घंटे कर रहे और फिर दिल्ली वापस लौट आए। अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक उनकी हालत स्थिर है। मिली जानकारी के मुताबिक हीराबेन को ब्लडप्रेशर संबंधी परेशानी के कारण अस्पताल लाया गया है।
इससे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल एवं राज्यसभा सदस्य एवं रिलायंस ग्रुप के वरिष्ठ चेयरमैन परिमल नाथवानी भी अस्पताल पहुंचे और उनका हाल-चाल जाना। वहीं राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर हीरा बेन के स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
बता दें कि पीएम मोदी की माताजी उम्र के 100 पड़ाव पार कर चुकी हैं। पिछले दिनों गुजरात विधानसभा चुनाव में उन्होंने वोट किया था। तब उनकी तस्वीरें प्रमुखता से प्रकाशित हुई थीं। वहीं गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान भी प्रधानमंत्री मोदी मां से मिलने पहुंचे थे। पीएम मोदी का अपनी मां से विशेष लगाव है। वे गुजरात में आते हैं तो मां से मिलने और उनका आशीर्वाद लेने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।