Friday , November 1 2024
Breaking News

Corona virus Alert: कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए तैयार रहें राज्य, केंद्र ने लिखी चिट्ठी

Corona latest updates 201 new cases of coronavirus in india in 24 hours know covid-19 news from china japan us: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ देश-दुनिया में कोरोना महामारी का प्रकोप एक बार फिर बढ़ने लगा है। ताजा खबर यह है कि पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 201 मरीज (coronavirus cases) सामने आए हैं। वहीं चीन के बाद जापान और अमेरिका में भी हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। भारत में केंद्र के साथ ही राज्य सरकारें एक्शन मोड में हैं। क्रिसमस, न्यू ईयर और नए साल के शुरू में आने वाले त्योहारों देखते हुए रणनीति बनाई जा रही है, गाइडलाइन जारी की जा रही है। पढ़िए कोरोना महामारी से जुड़ी हर अपडेट

 Latest Updates

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 महामारी प्रबंधन के लिए तैयारी रखना का पत्र लिखा है। खासतौर पर ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए गया गया है। साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मंडाविया ने कहा कि चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर अनिवार्य किया जाएगा। भारत आने के बाद यदि कोई यात्री पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे क्वारंटाइन किया जाएगा।

COVID-19 महामारी से चीन में भयावह हालात हैं, लेकिन सरकार सच्चाई सामने नहीं आने दे रही है। अब वहां के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी बो ताओने के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में चौंकाने वाला रहस्योद्घाटन हुआ। उनके मुताबिक, चीन के शहर किंगदाओ में हर दिन 5 लाख लोग वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। अनुमान है कि मार्च तक इस शहर की 80% आबादी यानी लगभग 36 मिलियन लोग संक्रमित हो जाएंगे।

भारत में कोरोना मरीजों की संख्या फिर बढ़ने लगी है। पिछले 24 घंटों में जहां 201 मरीज सामने आए हैं, वहीं इससे एक दिन पहले 185 नए मामले सामने आए थे और एक व्यक्ति मौत हुई थी। उससे एक दिन पहले यानी बुधवार को कोरोना संक्रमण के 131 नए मामले सामने आए थे, जबकि एक की जान गई थी।ठाणे में मिला एक और मरीज: एक स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिला है। इस तरह शहर में अब तक मिले कुल मरीजों का आंकड़ा 7,47,388 हो गया है। जिले में अभी सात सक्रिय मामले हैं।

छत्तीसगढ़ में 7 सक्रिय मरीज

छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव सात मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इनमें दो रायपुर और एक दुर्ग में है। ये नए केस हैं जो दर्ज किए गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, राज्य में कोरोना मरीजों की पॉजिटिविटी दर 0.23 प्रतिशत है। तीन नए मरीजों के साथ कुल आंकड़ा 11,77,748 पहुंच गया है।

About rishi pandit

Check Also

पायलटों की सुरक्षा को 9 टीमों सहित एक हैलिकॉप्टर रहेगा तैनात, 2 नवम्बर से शुरू होगा पैराग्लाइडिंग विश्व कप

धर्मशाला पैराग्लाइडिंग साइट बीड़-बिलिंग में दूसरी बार दो नवम्बर से नौ नवम्बर तक आयोजित होने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *