Friday , November 1 2024
Breaking News

Corona Variant: 24 घंटे में 1374 मौतें, चीन के बाद जापान व अमेरिका में बढ़ा खतरा

24 घंटे में दुनियाभर में कोरोना वायरस के 40 लाख 92 हजार 17 मामले दर्ज

World corona new variant 1374 deaths in 24 hours danger increased in japan and america after china: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ चीन के बाद अब अमेरिका और जापान में भी कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के कारण संक्रमण बढ़ रहा है। चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस और अमेरिका में कोरोना संक्रमण के कारण मौतों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। आंकड़ों का अध्ययन करने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर ने जानकारी दी है कि बीते 24 घंटे के दौरान दुनियाभर में कोरोना वायरस के संक्रमण से 1,374 लोगों की मौत होने की आशंका है। वेबसाइट के मुताबिक बीते 24 घंटे में जापान में कोरोना वायरस से 339 लोगों की मौत हुई है।

वर्ल्डोमीटर की रिपोर्ट के के मुताबिक 24 घंटे में दुनियाभर में कोरोना वायरस के 40 लाख 92 हजार 17 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 1374 मौतें और 30 लाख 31 हजार 27 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा दुनियाभर में कोरोना वायरस से कुल करीब दो मिलियन से ज्यादा लोग सक्रिय हैं और 38,006 लोग गंभीर बीमार हैं।

चीन के हालत पर WHO भी चिंतित

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने कहा कि वह चीन में कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों की खबरों से बेहद चिंतित है। दरअसल चीन ने बड़े पैमाने पर अपनी शून्य-कोविड नीति को छोड़ दिया है और कर्मचारियों से जबरन काम कराया जा रहा है। टेड्रोस ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी को चीन में कोविड-19 की गंभीरता पर अधिक जानकारी की आवश्यकता है, विशेष रूप से अस्पतालों और गहन देखभाल इकाइयों में भर्ती मरीजों पर ताकि जमीन पर स्थिति का व्यापक जोखिम मूल्यांकन किया जा सके।

About rishi pandit

Check Also

अमेरिका : पिता-बेटी ने डिकोड किया Alien Signal, मंगल ग्रह से आया था संदेश

वाशिंगटन साल भर की मेहनत के बाद अमेरिकी पिता-बेटी की टीम ने वो एलियन सिग्नल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *