Thursday , May 16 2024
Breaking News

Accdeint: बस हादसे में 9 छात्रों की मौत और 40 घायल, 5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा

Manipur bus accident a bus carrying students on study tour met with a fatal accident and many students have died: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ मणिपुर के नोनी (Noney) जिले में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 9 छात्रों की मौत हो गई, जबकि 40 घायल हो गये। मिली जानकारी के मुताबिक थम्बलनू हायर सेकेंडरी स्कूल (Thambalnu Higher Secondary School) के छात्रों को लेकर जा रही दो बसें हादसे का शिकार हो गईं। ये बसें एजुकेशन टूर (Study Tour) पर खौपुम की ओर जा रही थीं, तभी यह दुर्घटना हुई। घायल छात्रों को इलाज के लिए इंफाल के मेडिसिटी अस्पताल ले जाया गया है। शाम को मुख्यमंत्री ने अस्पताल का दौरा किया और घायल छात्रों का हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने मरनेवाले छात्रों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये के मुआवजे का भी ऐलान किया है। राज्य सरकार ने खराब मौसम और कोहरे को देखते हुए स्कूलों को 10 जनवरी तक ऐसे टूर ऑर्गेनाइज नहीं करने का निर्देश दिया है।

ये दुर्घटना लोंगलों साई तुबुंग गांव के पास बिष्णुपुर-खौपुम रोड पर हुई। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (N Biren Singh) ने भी इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने एक वीडियो ट्वीट कर कहा,”आज ओल्ड कछार रोड पर स्कूली बच्चों को ले जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। बचाव अभियान में समन्वय के लिए SDRF, मेडिकल टीम और विधायक घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। बस में सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।”

About rishi pandit

Check Also

नोएडा में तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, 2 लोगों की मौत, एक आरोपी फरार

नोएडा दिल्ली से सटे नोएडा में एक बीएमडब्ल्यू कार ने ई रिक्शा को टक्कर मार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *