Sunday , May 4 2025
Breaking News

Satna: केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री विन्ध्य को देंगे 7 सड़क परियोजनाओं की सौगात, 10 दिसंबर को मोहनिया टनल का लोकार्पण


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 (रीवा- सीधी) में मोहनिया घाटी में 1004 करोड़ रूपये की लागत से 2.82 किलो मीटर लम्बाई की टनल बनायी गयी है। इसका निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा किया गया है। इसका लोकार्पण केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गड़करी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 दिसंबर को करेंगे। लोकार्पण समारोह मोहनिया टनल के समीप दोपहर 12.30 बजे आरंभ होगा। समारोह में केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री 2443.89 करोड़ रूपये की लागत की 7 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे। इनकी कुल लंबाई 204.81 किलो मीटर है। समारोह में केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री जनरल बी.के. सिंह, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, खाद्य मंत्री तथा रीवा जिले के प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह, वन मंत्री कुंवर विजय शाह, ग्रामीण विकास एवं पिछड़ावर्ग कल्याण मंत्री रामखेलावन पटेल तथा राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग सुरेश धाकड़ की गरिमामय में उपस्थिति रहेगी।
लोकार्पण समारोह में राज्य सभा सांसद अजय प्रताप सिंह, राज्य सभा सांसद राजमणि पटेल, सांसद रीवा जनार्दन मिश्र, सांसद सीधी श्रीमती रीति पाठक, सांसद सतना गणेश सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा राजेन्द्र शुक्ल, विधायक ब्यौहारी शरद जुगलाल कोल, विधायक गुढ नागेन्द्र सिंह, विधायक चुरहट शरदेन्दु तिवारी, विधायक सतना सिद्धार्थ कुशवाहा, विधायक रैगांव श्रीमती कल्पना वर्मा, विधायक रामपुर बघेलान विक्रम सिंह तथा महापौर सतना नगर निगम योगेश ताम्रकार की भी गरिमामय उपस्थिति रहेगी।

About rishi pandit

Check Also

थाना राजेन्द्रग्राम दो साल बाद गुमसुदा को दस्तयाब कर परिजनों के किया गया सुपुर्द

अनूपपुर पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर मोति उर रहमान के निर्देशन मे ,श्री मान अति0 पुलिस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *