Vivah muhurat 2023 this is the auspicious time for marriage in the new year decide the date by looking at this list/नई दिल्ली/ दिसंबर का महीना खत्म होने के बाद जल्द ही नया साल भी शुरू हो जाएगा। शुक्र ग्रह अस्त होने के कारण बीते कुछ दिनों से शुभ कार्य नहीं हो रहे थे और इसी कारण दिसंबर माह में भी शादी के बहुत कम तारीखें थी। नया साल आने में चंद दिन बाकी हैं। हिंदू धर्म में शादी के लिए शुभ मुहूर्त का काफी महत्व है। यही कारण है कि लोग शुभ मुहूर्त को जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। आने वाले साल में शादी के लिए कितने दिन शुभ मुहूर्त हैं और ये किस महीने में पड़ रहे हैं, यहां आप विस्तार से जान सकते हैं –
कुंडली देखकर निकाला जाता है शादी का मुहूर्त
हिंदू धर्म में कुंडली देखकर शादी के लिए शुभ मुहूर्त तय किया जाता है। बिना शुभ मुहूर्त में किए गए शादी का जीवनभर दांपत्य जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ज्योतिष के मुताबिक साल 2023 में कुल 4 अबूझ मुहूर्त आखा तीज, देवउठनी एकादशी, बसंत पंचमी और भड़मी नवमी होते हैं। इन चार तिथियों पर मुहूर्त न होने पर भी विवाह के साथ-साथ अन्य शुभ कार्य किए जा सकते हैं। धार्मिक मान्यता है कि विवाह जैसे शुभ कार्यों के लिए शुक्र का उदय होना बेहद जरूरी होता है।
साल 2023 में 59 विवाह मुहूर्त
साल 2023 में शादी के लिए कुल 59 शुभ मुहूर्त हैं। ये शुभ मुहूर्त जनवरी, फरवरी, मई, जून, नवंबर और दिसंबर में हैं। साल 2023 के जनवरी में 9 शुभ मुहूर्त हैं, वहीं फरवरी में 13, मई में 14, जून में 11, नवंबर में 5 और दिसंबर में 7 विवाह के मुहूर्त हैं।
हर माह में शादी के लिए शुभ दिन
जनवरी- 15, 16, 18, 19, 25, 26, 27, 30 और 31 तारीख
फरवरी- 6, 7, 8, 9 10, 12, 13, 14, 15, 17, 22 23 और 28 तारीख
मई- 4, 6, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29 और 30 तारीख
जून- 1, 3, 5, 6, 7, 11, 12, 23, 24, 26 और 27 तारीख
नवंबर- 23, 24, 27, 28 और 29 तारीख
दिसंबर- 5, 6, 7 8, 9, 11 और 15 तारीख