Saturday , May 18 2024
Breaking News

Katni: मणप्पुरम बैंक में डकैती के बाद भागे आरोपियों ने सोने में लगा GPS सड़क पर फेंका था

कटनी, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कटनी के मणप्पुरम गोल्ड में हुई डकैती कांड में लूटे गए गोल्ड में कंपनी ने ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम लगा रखा था। आरोपितों ने डकैती के बाद जीपीएस को सोने से निकालकर दशरमन में फेंक दिया था। पुलिस ने जीपीएस की लोकेशन के आधार पर बुधवार को ढीमरखेड़ा, बघराजी और दशरमन पहुंची। जहां जीपीएस पुलिस को सड़क किनारे पड़ा मिला है। डीआइजी आरआर सिंह परिहार ने बताया कि आरोपितों को पता था ज्वैलरी में जीपीएस लगा हुआ है, जिसे देखकर उन्होंने उसे रास्ते में फेंक दिया था।

जीपीएस निकलने से नहीं मिल रहा आरोपितों का सुराग

डीआइजी परिहार ने कहा कि चोरों की तलाश के लिए टीम कई जगह भेजी गई है। जीपीएस अलग होने से आरोपितों की जानकारी नहीं मिल पा रही है। अभी तक तीन आरोपित पकड़े गए हैं, उनसे पूछताछ की जा रही है। उनके अनुसार इस डकैती को छह लोगों ने अंजाम दिया है, लेकिन कई और लोग भी इसमें शामिल होने का अंदेशा है।

उदयपुर में भी निकाल दिया था जीपीएस

मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी में लोगों के गिरवी रखे गए करोड़ों रुपये के गोल्ड के साथ ही जीपीआरएस सिस्टम भी लगा होता है। उदयपुर राजस्थान में कंपनी के ही कार्यालय में सुबोध सिंह की गैंग ने डकैती डाली थी और उस दौरान उन्होंने सबसे पहले सोना के साथ लगा जीपीआरएस सिस्टम निकालकर फेंक दिया था। कटनी में डकैती के बाद भागे आरोपितों ने उदयपुर की तरह कटनी में घटना को अंजाम देने के बाद सिस्टम निकालकर फेंक दिया था।बताया जाता है कि आरोपितों ने उसे ढीमरखेड़ा के आसपास निकाला था।

हबाज से कर रही पूछताछ

मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी में करोड़ों की डकैती के मामले में पकड़े गए तीसरे आरोपी बक्सर निवासी शहबाज मोहम्मद को पुलिस ने बुधवार को न्यायालय में पेश किया और उसकी भी सात दिन की रिमांड ली है। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन पुलिस अधिकारियों के साथ दिनभर बघराजी, कुंडम क्षेत्र में डेरा डाले रहे। यहां पुलिस ने पकड़े गए आरोपित शुभम तिवारी और अंकुश साहू से पुलिस ने पूछताछ की। अब गिरफ्त में आए तीसरे आरोपित शहबाज से कुछ अन्य जानकारी मिलने की उम्मीद पुलिस को है। रिमांड पर लेने के बाद पुलिस अब उससे भी पूछताछ करेगी।

About rishi pandit

Check Also

MP: क्रिप्टोकरेंसी के चक्कर में फंसकर युवक ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट भी छोड़ा, दो बच्चों का पिता था मृतक

Madhya pradesh ujjain ujjain young man hanged himself after getting trapped in cryptocurrency scam also …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *